scorecardresearch
 

2 नवंबर: जब इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचा था पहला चालक दल, कई देशों ने की थी साझा पहल

आज का दिन अंतरिक्ष विज्ञान और अनुसंधान के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. आज ही के दिन पहली बार इंटरनेशन स्पेस स्टेशन के लिए पहला चालक दल रवाना हुआ था.

Advertisement
X
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का पहला अभियान (AFP)
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का पहला अभियान (AFP)

आज 2 नवंबर है. आज के दिन ही साल  2000 में पहला आवासीय दल इंटरनेशन स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहुंचा था. इसे अभियान 1 कहा गया. अंतरिक्ष में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के नए युग की शुरुआत की और पृथ्वी की निचली कक्षा में सबसे लंबे समय तक निरंतर मानव निवास की शुरुआत की गई, जो आज भी जारी है.

संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, कनाडा, जापान और यूरोप की अंतरिक्ष एजेंसियों ने 1998 में आईएसएस पर सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की थी.  इसके पहले हिस्सों को उसी वर्ष बाद में कक्षा में लॉन्च किया गया. पांच अंतरिक्ष शटल उड़ानों और दो मानव रहित रूसी उड़ानों ने इसके कई मुख्य हिस्सों को पहुंचाया.

कई राउंड में सिर्फ ISS के विभिन्न हिस्सों को किया गया था स्थापित
इसके बाद अंतरिक्ष स्टेशन को आंशिक रूप से इकट्ठा किया. नासा के बिल शेफर्ड के साथ दो रूसी, यूरी गिडजेंको और सर्गेई क्रिकालेव को अभियान- 1 के चालक दल के रूप में चुना गया था. तीनों कजाकिस्तान से प्रक्षेपित रूसी सोयुज रॉकेट पर सवार होकर ISS पहुंचे.

पहले चालक दल ने किया आईएसएस का निर्माण
बाद के सभी मिशनों के विपरीत, अभियान-1 के कार्यों में ज्यादातर स्पेस स्टेशन के विभिन्न हिस्सों का निर्माण और स्थापना तथा अन्य को सक्रिय करना शामिल था. कभी-कभी यह कहना आसान होता है कि यह करना कितना मुश्किल है. चालक दल को स्टेशन में भोजन को गर्म करने वाले उपकरणों में से एक को सक्रिय करने में एक दिन से अधिक समय लगा था.

Advertisement

बाद में मानवरहित विमानों से पहुंचाए गए कई उपकरण
अंतरिक्ष में अपने पूरे समय के दौरान, दो मानवरहित रूसी रॉकेट और तीन अंतरिक्ष शटल मिशनों ने दौरा किया और फिर से जरूरी उपकरणों की आपूर्ति की गई. इनमें से एक फोटोवोल्टिक सरणियां और विशाल सौर पैनल लेकर आया, जो स्टेशन को इसकी अधिकांश बिजली प्रदान करते हैं. 

दिन में 15 बार पृथ्वी का चक्कर लगाते थे दो अंतरिक्ष यात्री
शेफर्ड, गिडजेंको और क्रिकेलेव निचली कक्षा में सबसे अधिक समय तक रहने वाले  पहले इंसान बन गए, जो दिन में लगभग 15.5 बार पृथ्वी की परिक्रमा करते थे और कम गुरुत्वाकर्षण में होने वाली मांसपेशियों की समस्या को दूर करने के लिए दिन में कम से कम दो घंटे व्यायाम करते थे.

यह भी पढ़ें: कला क्षेत्र के इस दिग्गज का आज है जन्मदिन, पेंटिंग्स की कई नई शैलियों का किया था ईजाद

अब तक स्पेस सेंटर पर लोगों का जाना है जारी
10 मार्च को, अंतरिक्ष यान डिस्कवरी ने अभियान 1 को राहत देने के लिए तीन नए अंतरिक्ष यात्रियों को लाया, जो 21 मार्च को कैनेडी स्पेस सेंटर में पृथ्वी पर वापस आ गए. तब से, मानव लगातार आईएसएस पर रह रहे हैं और कम से कम 2030 तक वहां रहने की योजना है. 18 देशों के 236 लोग स्टेशन का दौरा कर चुके हैं और कई नए मॉड्यूल जोड़े गए हैं, जिनमें से कई जीवविज्ञान, भौतिक विज्ञान, आगे मानव अंतरिक्ष यात्रा की व्यवहार्यता और अन्य क्षेत्रों में अनुसंधान के उद्देश्य से हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब पहली बार स्पेस से ली गई पृथ्वी की तस्वीर, नजर आया था गोलाकार क्षितिज

प्रमुख घटनाएं 

2 नवंबर 1783 में जनरल जॉर्ज वाशिंगटन ने अमेरिकी क्रांतिकारी युद्ध के बाद अपनी सेना को अलविदा कहा था.
 
2 नवंबर 1984 में वेल्मा बारफील्ड, 1962 के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में फांसी की सज़ा पाने वाली पहली महिला बनी थीं.
 
2 नवंबर 1999 में पाकिस्तान के इस्लामाबाद में संयुक्त राष्ट्र संघ और अमेरिकी केंद्रों पर अज्ञात लोगों ने रॉकेट से हमला किया था. 

2002 में शांति के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता और जॉर्जिया के डेमोक्रेटिक पूर्व गवर्नर जिमी कार्टर, 1976 में आज ही के दिन संयुक्त राज्य अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति चुने गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement