scorecardresearch
 

UPSSSC मोहर्रिर भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक, आधिकारिक नोटिस हुआ जारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में मोहर्रिर के पदों पर कुल 92 रिक्तियों के लिए जारी भर्ती पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट में योजित रीट याचिका के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने मोहर्रिर भर्ती पर रोक लगा दी गई है. आयोग ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में योजित रीट याचिका और विचारधीन स्पेशल अपील डिफेक्टिव के मद्देनजर भर्ती प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला लिया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है.

उत्तर प्रदेश के निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में मोहर्रिर के पदों पर कुल 92 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा था. इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर से 18 नवंबर 2022 तक मांगे गए थे. मोहर्रिर मुख्य परीक्षा के लिए कुल पदों के 15 गुणा अभ्यर्थियों को UPSSSC PET 2021 में उनके स्कोर के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाना था, जिन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलता.

आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि आयोग के विज्ञापन संख्या-07-परीक्षा/2022, मोहर्रिर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट, खंडपीठ लखनऊ में राजेश कुमार, सरिता सिंह और राम बरन सरोज की योजित रिट याचिका को देखते हुए आयोग द्वारा चयन संबंधी प्रक्रिया को अगले आदेश तक करने का फैसला लिया है.

Advertisement

बता दें कि यूपीएसएससी द्वारा निकाली गई मोहर्रिर पद की कुल 92 रिक्तियों में अनारक्षित वर्ग में 41, एससी 19, एसटी दो, ओबीसी 21, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए नौ सीटें आरक्षित हैं. इस भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

 

 

Advertisement
Advertisement