SSC Exam Schedule 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज-10 और एसएससी सीजीएल टीयर-2 व 3 की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये तीनों भर्ती परीक्षाएं अगस्त 2022 में आयोजित की जाएंगी. जिन उम्मीदवारों ने इन भर्तियों (SSC Receuitment) के लिए आवेदन किया था, वे अब एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
एसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन, फेज-X का कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBE) 01 से 05 अगस्त 2022 तक आयोजित किए जाएंगे. एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2021 टीयर-II 08 और 10 अगस्त 2022 को जबकि टीयर-III का आयोजन 21 अगस्त 2022 को किया जाएगा. टीयर-III पेन और पेपर में मोड में होगा.
आयोग ने नोटिस में आगे कहा कि शेड्यूल के मुताबिक भर्ती परीक्षाएं, कोविड-19 को देखते हुए सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज-10
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज-10 के ऑनलाइन आवेदन 12 मई से शुरू हुए थे और 13 जून 2022 तक चले थे. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2065 खाली पद भरे जाएंगे. इनमें एससी के 248 पद, एसटी के 121 पद, ओबीसी के 599 पद, अनारक्षित के 915 पद, इएसएम के 50 पद, ओएच के 30 पद, एचएच के 16 पद, वीएच के 11 पद, अन्य के लिए 08 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 182 पद शामिल हैं.
SSC Exam Schedule 2022 Notice Direct Link
बता दें कि आयोग ने एसएससी भर्ती परीक्षाओं 2022-23 का संशोधित कैलेंडर जारी किया है जिसमें 2022-23 में आयोजित होने वाले कुल 16 भर्ती परीक्षाओं के नोटिफिकेशन, आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा की संभावित तारीखों की जानकारी दी गई है.