SSC CHSL Recruitment 2023 Notification: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL 2022) भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आयोग अब जल्द ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी करेगा जिसकी मदद से कैंडिडेट्स परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे. आयोग अब जल्द ही कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (CHSL) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है. एसएससी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, SSC CHSL 2023 नोटिफिकेशन 05 नवंबर को जारी किया जाएगा.
नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन का लिंक लाइव हो जाएगा. जो उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 04 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. रिक्तियों की संख्या समेत अन्य जरूरी जानकारियां उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में ही मिलेंगी. भर्ती परीक्षा मार्च-अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी.
कौन कर सकेगा अप्लाई
एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित होती है जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट भी दी जाती है. इस भर्ती के माध्यम से लोअर डिवीजनल क्लर्क, जूनियर सेकेट्रेट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
कैसे होगा चयन
कैंडिडेट्स को पहले टियर 1 परीक्षा में शामिल होना होगा जिसमें मल्टिपल च्वाइस सवाल होंगे. इसमें क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार टियर 2 यानी डिस्क्रिप्टिव एग्जाम में शामिल होंगे. दोनो स्तर की लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार टियर 3 यानी स्किल टेस्ट/ कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे. तीनों परीक्षाएं पास करने पर उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित किए जाएंगे.
आधिकारिक एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए यहां क्लिक करें