Railway Jobs 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. पश्चिम मध्य रेलवे ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in के जरिए आवेदन पत्र जमा करना होगा.
Railway Jobs 2022: पदों का विवरण
रेलवे ने अपरेंटिस के कुल 2521 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. पदों की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
Railway Jobs 2022: योग्यता
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष (10 + 2 प्रणाली में) उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी / एससीवीटी से संबद्ध) होना चाहिए.
Railway Jobs 2022: आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट रहेगी.
Railway Jobs 2022: आवेदन शुल्क
पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) की अप्रेंटिस भर्ती के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
Railway Jobs 2022: कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के जरिए होगा. इस मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा.
Railway Jobs 2022: कैसे करें आवेदन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें