रेलवे में नई भर्तियों के लेकर मांग तेज हो गई हैं. हजारों उम्मीदवार सोशल मीडिया पर हैशटैग 'RailwayNewVacancyDo' के साथ लगातार ट्वीट कर रहे हैं. इसके साथ युवाओं की मांग है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) अन्य परीक्षओं की तरह ही एग्जाम शेड्यूल जारी करे. बता दें कि सरकर द्वारा दिए गए एक आंकड़े के मुताबिक रेलवे में 15 लाख 14 हजार सात स्वीकृत पदों में से 2 लाख 93 हजार 943 पद खाली हैं.
रेलवे भर्ती को लेकर युवाओं की मांगे क्या हैं?
सोशल मीडिया पर युवाओं ने रेलवे भर्ती को लेकर कई मांगे रखी हैं, जो इस प्रकार हैं-
- रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों की नियुक्त के लिए आवेदन पत्र से लेकर नियुक्ति पत्र तक की सभी प्रक्रिया का वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाए.
- रेलवे ग्रुप डी परीकषा की तिथि घोषित करें व इसकी नियुक्ति तक चलने वाली प्रकिया का कैलेंडर जारी किया जाए.
- रेलवे स्टेज-I का रिजल्ट, स्टेज-II परीक्षा की तारीख घोषित किए जाए व इसकी भी नियुक्ति पत्र तक चलने वाली प्रक्रिया का कैलेंडर जारी किया जाए.
- कोरोना के कारण नई भर्ती में उम्र में छूट दी जाए.
#RailwayNewVacancyDo
Kb Uthegi railway board
Election ke time ?
Alp new vacancy ?
4 sal me ek bhi vacancy nhi aayi hai
Ntpc, Alp, Group D, JE, tc@narendramodi @PMOIndia @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia pic.twitter.com/DKGBjZbLmV— MD CLASSES (@ClassesMd) December 20, 2022
#RailwayNewVacancyDo
— Shivam bahadur Vishwakarma 54 (@54_vishwakarma) December 20, 2022
@AshwiniVaishnaw ji humari samasya ko apko smjhna hoga ki ager naukri nhi to ghr ki khushi nhi padh likh ker v mein kya kru jab me desh ki sewa nhi ker skta aage badh k please apki Nazar hum bharat k students per pade @PMOIndia @RailMinIndia @SrBachchan pic.twitter.com/UUBvZ53uSm
#RailwayNewVacancyDo
— Himanshu gupta (@Himansh54660453) December 19, 2022
Exam Calender chaiye
Age Relaxation
New Vacancy @RailMinIndia @PMOIndia @ABPNews @aajtak pic.twitter.com/rQSTC78Mir
#RailwayNewVacancyDo
— Himanshu gupta (@Himansh54660453) December 19, 2022
Exam Calender chaiye
Age Relaxation@PMOIndia @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia @aajtak @ABPNews pic.twitter.com/owBmKIudhE
#RailwayNewVacancyDo
— MD CLASSES (@ClassesMd) December 20, 2022
Kb Uthegi railway board
Election ke time ?
Alp new vacancy ?
4 sal me ek bhi vacancy nhi aayi hai
Ntpc, Alp, Group D, JE, tc@narendramodi @PMOIndia @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia pic.twitter.com/DKGBjZbLmV
लगभग 9.79 लाख सरकारी पद खाली
केंद्र सरकार ने हाल ही में जानकारी दी थी कि 78 मंत्रालय-विभिन्न सरकारी विभागों और पदों पर लगभग 9.79 लाख रिक्तियां हैं. इनमें सबसे ज्यादा रेलवे में 2.65 लाख, गृह मंत्रालय में 1 लाख 43 हजार 536, डाक विभाग में 90 हजार 050 पद, इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) ऑफिसर के 1,472 पद और आईपीएस के 864 पद खाली हैं. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक लिखित जवाब इसकी सूचना दी थी. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि व्यय विभाग की वेतन अनुसंधान इकाई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 1 मार्च, 2021 तक केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों के तहत 9,79,327 पद रिक्त हैं. उन्होंने कहा था, "केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों की आवश्यकता के अनुसार रिक्तियों का होना और भरना एक सतत प्रक्रिया है. सरकार ने पहले ही सभी मंत्रालयों/विभागों को खाली पदों को समय पर भरने के निर्देश जारी कर दिए हैं."
रेलवे में करीब 3 लाख खाली पद
इसी साल, 05 अगस्त 2022 को केंद्र सरकार ने संसद में बताया था कि साल 2021 के आखिर तक भारतीय रेलवे में 2.87 लाख से ज्यादा पद खाली थे, जो जून 2022 तक बढ़कर 2 लाख 93 हजार से ज्यादा यानी करीब 3 लाख पद हो गए थे.
आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट का इंतजार जारी
कुछ समय पहले रेलवे ग्रुप डी सीबीटी रिजल्ट की मांग को लेकर भी सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू किया गया था. हालांकि इसके बाद आरआरबी ने एक नोटिस जारी कर ग्रुप डी रिजल्ट जारी करने की संभावित तारीख की जानकारी दी थी. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी सीबीटी परिणाम 24 दिसंबर को या उससे पहले जारी किया जा सकता है.
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले लगभग 1 करोड़ उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है. सीबीटी परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए उपस्थित होना होगा, जो क्षेत्रीय रेलवे के रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) द्वारा आयोजित किया जाएगा. सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए पीईटी परीक्षा अगले साल जनवरी में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 1 लाख से अधिक ग्रुप डी के रिक्त पदों को भरा जाएगा.