scorecardresearch
 

सरकारी नौकरी की कर लें तैयारी, 2024 में होंगी ये भर्ती परीक्षाएं, देखें एग्जाम डेट्स

Sarkari Naukri Exams 2024: यूपीएससी द्वारा जारी 2024 के एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स 2024 और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) प्रीलिम्स 2024 26 मई, 2024 को आयोजित किए जाएंगे. वहीं एसएससी ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर, जेएसए/एलडीसी ग्रेड, एसएसए/यूडीसी ग्रेड परीक्षाएं मई 2024 में आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
X

Sarkari Naukri Exams 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं युवाओं के लिए 2024 में बंपर भर्तियों के लिए परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 2024 में अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा. युवाओं को अभी से इनकी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. यहां देखें 2024 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तारीख.

UPSC Exam 2024 Dates
यूपीएससी ने हाल में 2024 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तारीखें जारी की थीं. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जारी एग्जाम कैलेंडर में अगले साल होने वाली भारतीय वन सेवा (आईएफएस), एनडीए, सीडीएस (आई) और अन्य भर्ती परीक्षाओं की तारीख के साथ कई भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से संबंधित जानकारी दी गई थी.

यूपीएससी द्वारा जारी 2024 के एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स 2024 और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) प्रीलिम्स 2024 26 मई, 2024 को आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा, यूपीएससी एनडीए परीक्षा 2024 और यूपीएससी सीडीएस (आई) परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2023 से शुरू होगी.

यहां देखें 2024 में होने वाली यूपीएससी भर्ती परीक्षाओं की तरीख

  • यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024: 18 फरवरी, 2024
  • यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2024: 18 फरवरी, 2024
  • यूपीएससी सीआईएसएफ एसी (ईएक्सई) एलडीसीई-2024: 10 मार्च, 2024
  • यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा (I), 2024: 21 अप्रैल, 2024
  • यूपीएससी सीडीएस परीक्षा (I) 2024: 21 अप्रैल, 2024
  • यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024: 26 मई, 2024
  • यूपीएससी भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024: 26 मई, 2024
  • यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा, 2024: 21 जून, 2024
  • यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा, 2024: 22 जून, 2024
  • यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024: 23 जून, 2024
  • यूपीएससी एसओ/स्टेनो (जीडी-बी/जीडी-I) एलडीसी: 7 जुलाई, 2024
  • यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2024: 14 जुलाई, 2024
  • यूपीएससी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा, 2024: 4 अगस्त, 2024
  • यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा (द्वितीय), 2024: 1 सितंबर, 2024
  • यूपीएससी सीडीएस परीक्षा (द्वितीय), 2024: 1 सितंबर, 2024
  • यूपीएससी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024: 20 सितंबर, 2024
  • यूपीएससी भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024: 24 नवंबर, 2024
  • यूपीएससी स्टेनोग्राफर (जीडी-बी/जीडी-I) एलडीसी परीक्षा: 07 दिसंबर 2024

यूपीएससी भर्ती प्रक्रिया और परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. एग्जाम कैलेंडर चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Advertisement

यूपीएससी के अलावा एसएससी ने भी 2024 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं की टेंटेटिव एग्जाम डेट्स जारी की हैं. कैलेंडर में एसएससी सीएचएसएल, स्टेनोग्राफर, लॉअर/अपर डिवीजन क्लर्क, एमटीएस, दिल्ली पुलिस-CAPF में सब-इंस्पेक्टर समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने और परीक्षा की टेंटेटिव तारीख दी गई थी.

2024 में होने वाली एसएससी भर्ती परीक्षाओं की तारीख, यहां देखें

  • सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम, फेज-XII 2024 पेपर-I (CBE): 06, 07, 08 जून 2024
  • ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023-2024 पेपर I: 09 मई 2024
  • जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023-2024 पेपर I: 10 मई
  • एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023-2024 पेपर I: 13 मई 2024
  • दिल्ली पुलिस और CAPFs में सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2024 का पेपर I: 9, 10 और 13 मई 2024
  • जूनियर इंजीनियर (JE) (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2024 का पेपर I: 4, 5 और 6 जून 2024
  • कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल (CHSL) परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना अप्रैल में जारी की जाएगी. परीक्षा जून या जुलाई 2024 में निर्धारित है.
  • संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 सितंबर-अक्टूबर में होगी.
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (गैर-तकनीकी) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2024 जुलाई-अगस्त में होगी.
  • जूनियर हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (SSC JHT, SHT) 2024 की परीक्षाएं अक्टूबर और नवंबर 2024 में आयोजित की जा सकती हैं.

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एसएससी और यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement