scorecardresearch
 

Police Job: इस राज्य में दारोगा भर्ती के लिए आए 215 गुना आवेदन, कड़ी सुरक्षा में परीक्षा कल

SI Recruitment Exam: गुजरात पुलिस SI भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट जनवरी-फरवरी 2025 में हुए थे. फिजिकल टेस्ट में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार अब लिखित परीक्षा में उपस्थित होंगे.  लिखित परीक्षा के लिए अब तक 1 लाख से अधिक एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा चुके हैं.

Advertisement
X
सांकेकित तस्वीर
सांकेकित तस्वीर

गुजरात पुलिस सब-इंस्पेक्टर (दारोगा) भर्ती 2025 परीक्षा 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम अनआर्म्ड पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) पद पर कुल 472 रिक्तियों को भरा जाएगा, जबकि परीक्षा के लिए 215 गुना से अधिक यानी कुल 1,02,935 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. SI भर्ती की लिखित परीक्षा गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत के 340 स्कूलों में आयोजित की जाएगी. इसके एडमिट कार्ड 13 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Advertisement

गुजरात पुलिस SI भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट जनवरी-फरवरी 2025 में हुए थे. फिजिकल टेस्ट में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार अब लिखित परीक्षा में उपस्थित होंगे.  लिखित परीक्षा के लिए अब तक 1 लाख से अधिक एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा चुके हैं.

कैसे होगा PSI एग्जाम?
गुजरात पुलिस अनआर्म्ड सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे. उम्मीदवारों को तीन-तीन घंटे का समय दिया जाएगा. पेपर-1 (वस्तुनिष्ठ प्रकार) 200 अंकों का होता है, जिसमें सामान्य अध्ययन, रीजनिंग, मात्रात्मक योग्यता, और करंट अफेयर्स से 100 प्रश्न (प्रत्येक 2 अंक) पूछे जाते हैं. समय अवधि 3 घंटे है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होता है.

वहीं पेपर-2 (वर्णनात्मक प्रकार) भी 200 अंकों का है, जिसमें गुजराती और अंग्रेजी भाषा कौशल (निबंध, पत्र लेखन, अनुवाद आदि) से प्रश्न होते हैं, और इसकी अवधि भी 3 घंटे है. दोनों पेपर एक ही दिन 13 अप्रैल 2025 को होंगे.

Advertisement

पास होने के लिए कम से कम कितने नंबर चाहिए?
प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. कुल 400 अंकों की इस परीक्षा में "नॉट अटेम्प्टेड" विकल्प भी होता है, जिसे चुनने पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता. यह पैटर्न शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) के बाद होता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in देखें.

कड़ी सुरक्षा में होगी भर्ती परीक्षा
परीक्षा में कोई धांधली ना हो इसलिए 8,000 से अधिक पुलिस और शिक्षा विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहेंगे. परीक्षा के सभी केंद्रों पर एक PI/PSI को भर्ती बोर्ड के प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरा से लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी. फिजिकल टेस्ट के दौरान उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक/फोटोग्राफ लिखित परीक्षा के दोनों पेपर के पहले वेरीफाई किया जाएगा. परीक्षा के लिए पेपर समेत साहित्यों के इस्तेमाल के लिए जिन वाहनों का उपयोग होगा उनका GPS द्वारा मॉनिटरिंग किया जाएगा. इस परीक्षा में धांधली करते हुए पकड़े जाने पर या धांधली में मदद करने पर पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement