शिक्षा अब केवल क्लासों तक सीमित नहीं रह गई है. आज डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से टीचर्स लाखों बच्चों तक शिक्षा को पहुँचा पा रहे हैं. यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया चैनल की मदद से टीचर्स छात्रों के बीच लोकप्रिय बन चुके हैं. इन प्लेटफॉर्म्स की मदद से बच्चों को न केवल पढ़ाई आसानी से समझ आती है, बल्कि टीचर्स को भी इनकी मदद से आर्थिक फायदा और सम्मान मिलता है. आज काफी संख्या में स्टूडेंट्स ऑनलाइन टीचर्स को फॉलो करते हैं और उनकी क्लासेस लेना पसंद करते हैं.
ऑनलाइन पढ़ा कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं टीचर्स
आज के समय में कई टीचर्स ऐसे हैं जो काफी फेमस हो चुके हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब वीडियो से की थी, लेकिन आज उन्हें काफ़ी लोग पसंद करते हैं, और उनके कोचिंग को जॉइन करना चाहते हैं. आज टीचर्स सोशल मीडिया की मदद से फेमस हो रहे हैं और अच्छा मुनाफा और सम्मान कमा रहे हैं.
अलख पांडे (फिजिक्सवाला)
अलख पांडे जो 'फिजिक्सवाला' के को-फाउंडर हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब से की थी. आज कई बच्चे अलख पांडे की कोचिंग में पढ़ाई करते हैं. अलख पांडे के कई वीडियो वायरल होते हैं. यूट्यूब पर उनके मिलियन में फॉलोअर्स हैं. आज के समय मेे अलख पांडे की अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं.
खान सर
खान सर, जिनका पूरा नाम फैजल खान है, वो बच्चों के काफी चहेते हैं. खान सर के यूट्यूब पर क़रीब 24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. खान सर अपनी किफायती कोचिंग के लिए जाने जाते हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी क्लिप्स की वजह से वायरल होते रहते हैं. कई बच्चों को उनका पढ़ाने का तरीका आकर्षक, सरल और समझने में आसान लगता है. खान सर अपने कोचिंग इंस्टीट्यूट, यूट्यूब चैनल आदि की मदद से कमाई करते हैं.
विकास दिव्यकीर्ति
विकास दिव्यकीर्ति अपने मोटिवेशनल विचारों के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. यूट्यूब पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. विकास दिव्यकीर्ति 'दृष्टि आईएएस' कोचिंग के संस्थापक हैं. उनकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अक्सर वायरल होती रहती हैं. दिव्यकीर्ति सर, सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने के साथ-साथ अच्छी कमाई भी करते हैं.