scorecardresearch
 

CTET Pre Admit Card 2024 Out: सीटीईटी प्री एडमिट कार्ड पर चेक करें ये डिटेल्स, यहां से करें डाउनलोड

CTET Pre Admit Card 2024 Out: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 14 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ़्ट में- पेपर 1: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा. परीक्षा 136 शहरों में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर AI जनरेटेड
सांकेतिक तस्वीर AI जनरेटेड

CTET Pre Admit Card 2024 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 का एग्जाम सिटी स्लिप या प्री एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना इसे (CTET 2024 Exam City Slip) डाउनलोड कर सकते हैं. 

सीटीईटी का प्री एडमिट कार्ड पर चेक करें ये डिटेल्स
सीटीईटी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करके बाद उम्मीदवार, उसमें परीक्षा का शहर और परीक्षा की तारीख और सेंटर आदि की जानकारी चेक कर सकते हैं. प्री-एडमिट कार्ड (एग्जाम सिटी स्लिप) एक प्रोविजनल डॉक्यूमेंट है. हालांकि यह एडमिट कार्ड नहीं है. सीटीईटी का एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा.

कैसे डाउनलोड करें सीटीईटी एग्जाम सिटी स्लिप?
स्टेप 1: सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'View Date & City of CTET Dec 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपकी एग्जाम सिटी और सेंटर की स्लिप डाउनलोड करें.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

सीटीईटी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

Advertisement

CTET Admit Card: कब आएगा एडमिट कार्ड
सीबीएसई, सीटीईटी का एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन से दो दिन पहले जारी करता है. सीटीईटी एग्जाम 14 दिसंबर 2024 को जारी किया जाएगा, इसलिए सीटीईटी का फाइनल एडमिट कार्ड 12 दिसंबर 2024 को जारी होने की उम्मीद है. परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए उम्मीदवारों के पास अपना एडमिट कार्ड होना चाहिए, इसके बिना एग्जाम सेंटर पर एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी.

बता दें कि सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 14 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ़्ट में- पेपर 1: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा. परीक्षा 136 शहरों में आयोजित की जाएगी. अगर किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है, तो परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 16 अक्टूबर तक चली.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement