scorecardresearch
 

कंपनी की अगली छंटनी में आ सकता है आपका नाम? Plan B की करें तैयारी, जानें कैसे

कंपनी कर्मचारी की अगली छंटनी में कहीं आपको ना निकाल दें इससे पहले आपका बैकअप और प्लान बी तैयार रखना चाहिए. आइए जानते हैं नौकरी के दौरान प्लान-बी कैसे बनाया जाए.

Advertisement
X
Image: Freepik
Image: Freepik

How to make Plan B in Career: भारत में नई अर्थव्यवस्था वाली कंपनियों ने 28,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. ऐसे देश की कई कंपनियां कर रही हैं. ऐसा लग रहा है जैसे बढ़ती महंगाई और घाटे के बीच फसी कंपनियों के पास अपनी बैलेंस शीट मेनटेन करने का बस यही एक चारा रह गया है. कईं कंपनियां तो ऐसी हैं जो बिना कोई नोटिस दिए 1-2 दिन में कर्मचारी को टर्मिनेट कर रही हैं. खासकर कोरोनाकाल के बाद ये काफी बढ़ गया है. आज के समय में हर कर्मचारी की नौकरी पर पल-पल का खतरा है. चाहे आप काम करने में कितने भी संक्षम हों लेकिन पुनर्गठन, आर्थिक मंदी, विलय के कारण कंपनी आपको निकाल सकती है, यह कतई पर्सनल नहीं है. 

अचानक से कंपनी आपको निकाल दे तो आपके पास कोई ऑप्शन नहीं रह जाता है. कमाई का जरिया बंद हो जाता है. लोन और उधार बढ़ जाते हैं. नौकरी की तलाश करने में काफी समय निकल जाता है. ऐसे में आर्थिक स्थिति के साथ-साथ मेंटल हेल्थ पर भी भारी असर पड़ता है. अगर आपको लग रहा है कि कंपनी आने वाले कुछ दिनों में आपको निकालने वाली है तो इस स्थिति का सामना करने के लिए पहले से ही तैयार रहें. हमेशा आपके पास एक बैकअप प्लान होना चाहिए. नौकरी के साथ-साथ हमेशा Plan B बनाकर रखें. आइए जानते हैं PLAN B तैयार करने के टिप्स.

रिज्यूमे बनाएं

अगर आपको लग रहा है कि कंपनी की अगली छंटनी लिस्ट में आपका नाम आ सकता है तो बिना कुछ सोचे सबसे पहले अपना रिज्यूमे अपडेट करें. अपने रिज्यूम को आर्कषक बनाएं लेकिन उसमें एक भी बात ऐसी ना लिखें जिसे आप साबित नहीं कर सकते. अपनी सारी उपलब्धियों की लिस्ट बनाएं और रिज्यूमे में ऐड करें. रिज्यूमे बनाने के बाद इसे दूसरी कंपनी में भेजना भी जरूरी है.

Advertisement

नेटवर्किंग

आप जिस भी फील्ड में नौकरी करते हैं वहां आपको अच्छी नेटवर्किंग बनानी होगी. लोगों से आपकी जितनी जान पहचान होगी आपके लिए रास्ते और भी ज्यादा खुल जाएंगे. आपके फील्ड की कंपिनियों में आपका कोई ना कोई कलीग होना चाहिए. आप लिंक्डइन पर एक्टिव हो जाएं. एचआर, कंपनी के कर्मचारियों को फॉलो करें और उनसे बातचीत बढ़ाएं. अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल को एक्टिव और अपडेट रखें. ऐसे में आप ज्यादा लोगों को अपना रिज्यूमे फॉर्वड कर पाएंगे. जॉब हंटिंग के लिए यह काफी जरूरी है.

स्किल

आप कंपनी में जिस स्किल पर काम करे रहे हैं इसे और भी ज्यादा निखारने की कोशिश करें. अगर आपको लग रहा है कंपनी की अगली छटनी 3-4 महीने में करने वाली है तो जॉब करते हुए ज्यादा से ज्यादा चीजें सीखने की कोशिश करें साथ ही किसी और सेक्शन या डिपार्टमेंट का काम भी देख लें. इससे आप रिज्यूमे में एक और स्किल जोड़ सकते हैं. कंपनी हमेशा ऐसे कर्मचारी को प्रेफरेंस देगी जो ऑल-राउंडर हो. इसलिए कुछ नई चीजें भी सीख लें. इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से खुद को अपडेट रखें. 

फ्रीलांसिंग

कंपनी में जॉब करने के साथ-साथ फ्रीलांसिंग भी एक अच्छा विकल्प है. अगर आप कहीं और कुछ प्रोजेक्ट का काम उठा लेंगे तो छंटनी होने के बाद आपके ऊपर एकदम प्रेशर नहीं आएगा. इसलिए फ्रीलांसिग को भी अपने प्लान बी में जोड़ें. साइड प्रोजेक्ट लेने में कोई बुराई नहीं है. इससे आपका रिज्यूमे बिल्ड होगा, आपकी स्किल डेवलप होगी.

Advertisement

कंपनी पोर्टफोलियो

अपने पास कंपनियों की एक लिस्ट तैयार रखें. जिन कंपनियों में आप नौकरी करने की इच्छा रखते हैं उनका एक पोर्टफोलियों पीपीटी में बनाकर सेव करें. इसमें कंपनी की डिमांड, काम, सैलरी, हर चीज नोट करके रखें. इसे आपको आइडिया हो जाएगा कि आपको किन कंपनियों में अपना रिज्यूमे भेजना है. आखिरी समय में आपको कंपनी का चुनाव करने में परेशानी नहीं होगी. हर कंपनी के नाम के आगे आप उस व्यक्ति का नाम और नंबर जरूर लिखें जिसे आपको अपना सीवी भेजना है.

डॉक्यूमेंट

अपने डॉक्यूमेंट्स अपडेट रखें. प्लान-बी के लिए आपके पास सभी चीजें समय पर होना जरूरी हैं. अपनी मार्कशीट, सर्टिफिकेट, आईडी आदि जरूरी डॉक्यूमेंट्स को एक फोल्डर में निकालकर रख लें. इससे आपको ज्वॉइनिंग के दौरान फोटोकॉपी या डॉक्यूमेंट ढूढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ईमेल

अपने मेलबॉक्स में एक ईमेल ड्राफ्ट करके या एक फॉर्मेट बनाकर रखें. ताकि जब भी आपकी छंटनी हो आप तुरंत उस ई-मेल को कंपनी या अपने दोस्तों और जान पहचान वालों को भेज सकें. उसमें आप अपना रिज्यूमे भी जोड़ दें. छंटनी होने से पहले इन सभी प्वॉइंट की तैयारी पूरी रखें. इससे आपको दूसरी नौकरी तलाशने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी और आपका समय भी खराब नहीं होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement