यूके गर्वमेंट के स्कॉलशिप प्रोग्राम शेवनिंग स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.
आपको बता दें कि शेवनिंग स्कॉलरशिप यूके गर्वमेंट का ग्लोबल स्कॉलरशिप प्रोग्राम है, जिसका संचालन फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस (FCO) और उसके सहयोगी संस्थानों द्वारा किया जाता है. इस स्कॉलरशिप में उन छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है जिनमें लीडरशिप क्वालिटी होने के साथ- साथ प्रतिभा भी हो. इसमें 144 देशों से चुने हुए स्टूडेंट्स भाग लेते हें.
भारतीय स्टूडेंट्स के लिए शेवनिंग स्कॉलरशिप 5 विषयों में दी जाती है:
साइंस एंड इनोवेशन
मीडिया एंड कम्यूनिकेशन
मैनेजमेंट एंड लीडरशिप
हेल्थकेयर
साइबर सिक्योरिटी
शेवनिंग स्कॉलरशिप में शामिल सुविधांए
मासिक वेतन
इंडिया से यूके तक का आने-जाने का खर्च
एक्सट्रा बैग और एयरपोर्ट से आने का खर्च
थीसीस और शोध निबंध लिखने की अनुमति
ट्यूशन फीस
एंट्री क्लीयरेंस वीजा का खर्च
1. शेवनिंग रोल्स रॉयस साइंस एंड इनोवेशन लीडरशिप प्रोग्राम (CRISP)
यह एक फेलोशिप प्रोग्राम है जो साइंस, इनोवेशन, बिजनेस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के अनुभवी प्रोफेशनल्स के लिए है. इसकी फंडिग फॉरेन और कॉमनवेल्थ ऑफिस करता है. आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवारों का ताल्लुक इन क्षेत्रों से होना अनिवार्य है:
बिजनेस
रिसर्च
टेक्नोलॉजी
मैनुफैक्चरिंग
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
योग्यता: आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 7 साल का अनुभव अनिवार्य है.
कोर्स की अवधि: 11 हफ्ते
आवेदन की अंतिम तारीख: 5 अक्टूबर 2014
2. शेवनिंग टीसीएस साइबर सिक्योरिटी प्रोग्राम
इस कोर्स का उद्देश्य साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में ट्रेनिंग देना है. ताकि देश में साइबर क्राइम से बचाव, नेशनल सिक्योरिटी और देश में निजता के अधिकार को सुरक्षित रखा जा सके.
कोर्स के महत्वपूर्ण पहलू:
साइबर थ्रेट
इकनॉमिक्स बिजनेस
साइबर क्राइम एंड इंटरनेट लॉ
भारत और यूके से संबंधित प्रासंगिक मुद्दे और चुनौतियां
आवेदन की अंतिम तारीख 14 सितंबर 2014 है.
3. शेवनिंग इंडिया जर्नलिज्म प्रोग्राम
यह एक फेलोशिप प्रोग्राम है जो इंडिया और भूटान के पत्रकारों के लिए है. इस कोर्स का नाम गुड गवर्नेंस इन ए चेंजिंग वर्ल्ड रखा गया है, जिसमें मीडिया, पॉलिटिक्स एंड सोसाइटी जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे.
योग्यता: किसी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में 7 साल का अनुभव
आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2014 है.
और अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें: www.chevening.org