scorecardresearch
 

ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के इच्‍छुक स्‍टूडेंट्स के लिए रोड्स स्कॉलरशिप

यह स्कॉलरशिप पोस्ट-ग्रेजुएट अवॉर्ड है जो दुनियाभर के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का मौका देती है.

Advertisement
X
The Rhodes Scholarship
The Rhodes Scholarship

यह स्कॉलरशिप पोस्ट-ग्रेजुएट अवॉर्ड है जो दुनियाभर के प्रतिभाशाली स्‍टूडेंट्स को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का मौका देती है. इसकी शुरुआत सेसिल रोड्स की ओर से की गई थी. रोड्स स्कॉलरशिप संभवतः दुनिया का सबसे पुराना और सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम है.

इसका उद्देश्य है दुनिया के भविष्य के लिए सही नेतृत्व करने में सक्षम युवाओं को तैयार करना. दुनिया के 14 देशों में से हर साल 83 रोड्स स्कॉलर्स का चयन किया जाता है.

योग्यताः उम्मीदवार जिस भी रोड्स कॉस्टिट्यूएंसी के लिए एप्लाई करने जा रहे हैं, वहां की सिटीजनशिप और रेजीडेंसी शर्तों पर खरा उतरना जरूरी है. कांस्टीट्यूएंसी के मुताबिक आयु सीमा भी अलग-अलग है, 1 अक्तूबर, 2014 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए.

इसके बाद ही चयन प्रक्रिया शुरू होगी. सभी उम्मीदवारों की बैचलर डिग्री अक्तूबर तक पूरी हो जानी चाहिए. जिनकी भी इस स्कॉलरशिप में दिलचस्पी है वे सामान्य जानकारी के लिए rhodeshouse.ox.ac.uk/about/पेज पर जा सकते हैं. खास तौर से रोड्स स्कॉलरशिप के बारे में जानना है तो rhodeshouse.ox.ac.uk/about/applying-for-the-rhodesscholarship पर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement

रोड्स स्कॉलरशिप में यूनिवर्सिटी और कॉलेज की फीस, यूनिवर्सिटी की एप्लिकेशन फीस, पर्सनल स्टाइपंड मिलता है. 2013-14 के लिए ट्रस्टियों ने स्टाइपंड की राशि 13,390 पौंड तय की है. स्कॉलरशिप में प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस भी शामिल है जो बूपा की ओर से दिया जा रहा है.

स्कॉलरशिप शुरू होने पर स्टुडेंट्स को अपने देश से ऑक्सफोर्ड तक आने के लिए इकोनॉमी क्लास का विमान का टिकट दिया जाता है. स्कॉलरशिप खत्म होने पर उन्हें ऑक्सफोर्ड से वापस घर लौटने का टिकट भी दिया जाता है. अधिक जानकारी के लिए देखेः rhodeshouse.ox.ac.uk

Advertisement
Advertisement