यूके की लाफबोरो यूनिवर्सिटी के दुनियाभर में जाने-माने स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, एक्सरसाइज ऐंड हेल्थ साइंसेज की स्कॉलरशिप्स
लाफबोरो यूनिवर्सिटी का स्कूल ऑफ स्पोर्टस, एक्सरसाइज ऐंड हेल्थ साइंसेज (एसएसईएचएस) अपने अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए स्टुडेंट्स को स्कॉलरशिप की पेशकश कर रहा है. ह्यूमन बायोलॉजी, साइकोलॉजी, स्पोर्ट ऐंड एक्सरसाइज साइंसेज और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट क्षेत्रों में एजुकेशन देने वालों में इस स्कूल का काफी नाम है.
2014 में यहां प्रवेश लेने वालों के लिए कुल 100 स्कॉलरशिप हैं. यह स्कॉलरशिप इंटरनेशनल फीस देने वाले सेल्फ फाइनेंसिंग स्टुडेंट्स के लिए होगी. स्कॉलरशिप स्टुडेंट की एकेडमिक परफॉर्मेंस और क्षमता के आधार पर दी जाएगी. स्कॉलरशिप के लिए एप्लाई करने के लिए अलग से कोई प्रक्रिया नहीं है. फिलहाल निम्नलिखित स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं:
लाफबोरो यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्कूल इंटरनेशनल स्कॉलरशिप: इसके तहत आने वाले प्रोग्रामरू स्कूल ऑफ स्पोट्र्स, एक्सरसाइज ऐंड हेल्थ साइंसेज में पढाए जाने वाले सभी पीजी प्रोग्राम. स्कॉलरशिप में प्रोग्राम की 25 फीसदी ट्यूशन फीस कवर की जाएगी. यह फुलटाइम स्कॉलरशिप उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगी जिनकी एकेडमिक उपलब्धियां बेहतरीन होंगी.
डिपार्टमेंटल स्कॉलरशिपः स्कूल ऑफ स्पोट्र्स, एक्सरसाइज ऐंड हेल्थ साइंसेज में पढ़ाए जाने वाले सभी पीजी प्रोग्राम. स्कॉलरशिप में प्रोग्राम की 25 फीसदी ट्यूशन फीस कवर की जाएगी. यह स्कॉलरशिप उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगी जिनकी एकेडमिक उपलब्धियां बेहतरीन होंगी. यह स्कॉलरशिप फुल टाइम या पार्टटाइम भी हो सकती है.
द ईवा शू स्कॉलरशिपः इस स्कॉलरशिप के तहत स्पोर्ट मैनेजमेंट में एमएससी की पूरी ट्यूशन फीस कवर की जाएगी. यह स्कॉलरशिप सिर्फ चीन के निवासियों के लिए है. यह फुल-टाइम स्कॉलरशिप है.
लाफबोरो यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल अलम्नाइ बर्सरीः यह फुलटाइम स्कॉलरशिप सभी पोस्ट पीजी के लिए है. इसके तहत 10 फीसदी प्रोग्राम ट्यूशन फीस कवर होगी. अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए स्कॉलरशिप पाने के लिए यहां एप्लाइ करेंरू www.ucas.com पीजी प्रोग्राम्स के लिए एप्लिकेशन इस वेबसाइट पर जमा करेंरू www.lboro.ac.uk