scorecardresearch
 

BPSC Teacher Recruitment 2023 Phase II: दूसरी बड़ी शिक्षक भर्ती के लिए हो जाएं तैयार, कल से शुरू होंगे आवेदन

BPSC Teacher Recruitment 2023 Phase II: बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी बताया कि दूसरे फेज की शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 03 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगी.

Advertisement
X
BPSC Teacher Recruitment 2023 Phase II
BPSC Teacher Recruitment 2023 Phase II

BPSC Teacher Recruitment 2023 Phase II: बिहार में 1 लाख 20  हजार 336 उम्मीदवारों की शिक्षक भर्ती के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) दूसरी बड़ी शिक्षक भर्ती की शुरुआत करने जा रहा है. बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के दूसरे चरण (BPSC Teacher Recruitment 2023 Phase II) की आवेदन प्रक्रिया कल यानी 03 नवंबर से शुरू होगी.

बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी बताया कि दूसरे फेज की शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 03 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगी. इसलिए जो उम्मीदवार पहले चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में सरकारी नौकरी के लिए सफल नहीं हो पाए थे, वे दूसरे फेज की भर्ती (BPSC Teacher Recruitment 2023) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

भरी जाएंगी 69000 से ज्यादा रिक्तियां
आयोग का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के माध्यम से स्कूल शिक्षक के पद के लिए कुल 69692 रिक्तियों को भरना है. इनमें सेकेंडरी स्कूल के 18880 पद, स्पेशल सेकेंडरी स्कूल के 270 पद और हायर सेकेंडरी स्कूल के 18830 पद शामिल हैं. शिक्षक भर्ती परीक्षा अस्थायी रूप से 07 से 10 दिसंबर, 2023 तक आयोजित की जा सकती है.

ये रहा बीपीएससी शिक्षक भर्ती का जरूरी नोटिस-

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सितंबर में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 69,692 शिक्षकों की भर्ती के साथ-साथ 'शिक्षा सेवकों' और 'विकास मित्रों' के मासिक मानदेय पर अहम फैसले लिए गए थे. अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस सिद्धार्थ ने बैठक के बाद बताया कि कैबिनेट ने विभिन्न कक्षाओं के लिए 69,692 शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

बता दें कि 2023 में बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण है. पहले चरण में, आयोग ने मिडिल स्कूल (कक्षा 6 से 8), माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 6 से 8), कक्षा 9 और 10), और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 11 और 12) के पदों के लिए 1.70 लाख से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए एक भर्ती अभियान चलाया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement