scorecardresearch
 

BPSC 69th CCE 2023 Notification: खुशखबरी! बिहार में सरकारी नौकरी के लिए 69वीं सीसीई परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

BPSC 69th CCE Exam 2023 Notification Out on bpsc.bih.nic.in: बीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन (BPSC 69th CCE Exam 2023 Notification) के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी और 15 अगस्त 2023 तक चलेगी.

Advertisement
X
BPSC
BPSC

BPSC 69th CCE Exam 2023 Notification: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (BPSC 69th CCE) और अन्य परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. हर साल हजारों उम्मीदवार बिहार में सरकारी नौकरी पाने के लिए बीपीएससी कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी करते हैं. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चे कर सकते हैं.

बीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन (BPSC 69th CCE Exam 2023 Notification) के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी और 15 अगस्त 2023 तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकेंगे. 

BPSC 69th Vacancy 2023: यहां देखें डिटेल्स
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से बिहार में सीसीई के लिए कुल 235 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिनमें 73 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व होंगे. वहीं अन्य पदों पर कुल 111 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिनमें 29 पद महिलाओं के लिए होंगे. चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान पे-लेवल-7 और 9 होगा.

बीपीएससी 69वीं एग्जाम पैटर्न
परीक्षा दो चरणों - प्रीलिम्स और मेन्स में आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी. मेन एग्जाम के दो भाग होंगे - मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट. प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा (अधिकतम अंक: 900) और साक्षात्कार (अधिकतम अंक: 120) के आधार पर तैयार की जाएगी. हालांकि, अंतिम मेरिट सूची के लिए मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों का वेटेज कुछ पदों पर अलग होगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें.

Advertisement

आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी या ओपन कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि बिहार के एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों और सभी पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये है.

BPSC 69th CCE Exam 2023 Notification

बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें-

 

Advertisement
Advertisement