#PostponeJEEMains Trends on Twitter: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains) 2023 का पहला सेशन 24 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित करने का फैसला किया है. इसे लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है जिसके बाद से ही छात्र इस नोटिफिकेशन का विरोध कर रहे हैं. उम्मीदवारों का कहना है कि अगले सेशन की परीक्षा के लिए उन्हें 3 महीने से भी कम तैयारी का समय मिल रहा है जोकि काफी नहीं है.
कई उम्मीदवार ट्विटर पर #PostponeJEEMains के साथ NTA से JEE Main 2023 के पहले सेशन को स्थगित करने की मांग लगा रहे हैं क्योंकि यह बोर्ड परीक्षाओं से केवल 15 दिन पहले आयोजित होने वाली है और कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के साथ डेट क्लैश हो सकती है.
Humble Request to @DG_NTA@dpradhanbjp @narendramodi
— Rajwant singh Physics (@RajwantPhysics) December 22, 2022
1. POSTPONE JEE Main 2023 Jan Attempt to April
2. Remove the 75 Percent Criteria#JEEMain2023inApril #75GoBack#JusticeForDroppers
छात्रों का कहना है कि कम समय में तैयारी की मजबूरी के साथ ही 75 फीसदी पासिंग क्राइटेरिया भी छात्रों के हित में नहीं है. ऐसे में एनटीए को यह निर्णय वापिस लेना चाहिए. बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE ने घोषणा की है कि वह जनवरी में कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेगा और वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी. वहीं JEE Main 2023 भी 24 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की जानी हैं.