scorecardresearch
 

कई राज्यों में PG मेडिकल कोर्सेज के एडमिशन बंद, इन्सेंटिव मार्क्स जोड़ने पर फंसा पेच

एनबीईएमएस ने नीट पीजी के व्यक्तिगत स्कोरकार्ड जारी नहीं किया था. तमिलनाडु के मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. जे. संगुमनी ने एनबीई को पत्र लिखकर परीक्षार्थियों के व्यक्तिगत अंकों की मांग की है. क्योंकि अंकों के बिना काउंसलिंग आयोजित करना मुश्किल हो रहा है. साथ ही इन-सर्विस अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन के रूप में 30 अंक तक इन्सेंटिव मार्क्स देने पर भी पेच फंसा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

NEE PG 2024: पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन की राह देख रहे छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा. तमिलनाडु समेत कम से कम छह राज्यों नें नीट पीजी काउंसलिंग पर रोक लगा दी है. तमिलनाडु के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशनल इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) से छात्रों के मार्क्स की मांग की है. साथ ही छात्रों के अंकों में इन्सेंटिव मार्क्स जोड़ने पर पेच फंस गया है.

दरअसल, एनबीईएमएस ने नीट पीजी के व्यक्तिगत स्कोरकार्ड जारी नहीं किया था. नीट पीजी एग्जाम 11 अगस्त को दो शिफ्ट में हुआ था और परिणाम 23 अगस्त को घोषित किए गए थे. एनबीईएमएस ने परीक्षार्थियों के अंकों को नॉर्मलाइज्ड कर उनके परसेंटाइल और रैंक की घोषण की थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु के मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. जे. संगुमनी ने एनबीई को पत्र लिखकर परीक्षार्थियों के व्यक्तिगत अंकों की मांग की है. क्योंकि अंकों के बिना काउंसलिंग आयोजित करना मुश्किल हो रहा है, खासतौर पर इन-सर्विस अभ्यर्थियों के लिए. पहाड़ी क्षेत्रों और दुर्गम इलाकों में काम करने वाले इन-सर्विस अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन के रूप में 30 अंक तक इन्सेंटिव मार्क्स देता है.

इन्सेंटिव मार्क्स पर फंसा पेच

एनएमसी के अनुसार पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए गाइडलाइंस पहले ही जारी कर दी गई थी. पीजी मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन्स-2023 राज्यों को सेवारत उम्मीदवारों के लिए इन्सेंटिव मार्क्स देने की अनुमति नहीं देता है. हालांकि अधिकारियों ने मार्क्स कैलकुलेट करने के लिए परसेंटाइल स्कोर को रिवर्स कैलकुलेट करने की कोशिश की लेकिन वह विश्वसनीय नहीं था. रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. जे. संगुमनी ने कहा, 'हमें छात्रों के व्यक्तिगत मार्क्स चाहिए वरना हम इन्सेंटिव मार्क्स नहीं जोड़ सकते. हमें नॉर्मलाइज्ड मार्क्स की जरूरत है.'

Advertisement

NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जल्द

दूसरी ओर केंद्र में डीजीएचएस के तहत मेडिकल काउंसिल कमेटी (NMC) ने नीट पीजी राउंड-1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन एडमिशन शेड्यूल और डिटेल्स वाला इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी नहीं किया है. कुछ उम्मीदवारों ने नीट पीजी परिणामों में पारदर्शिता की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. याचिकाकर्ताओं ने नीट पीजी में लागू किए गए नॉर्मलाइजेशन और परिणामों की विसंगतियों पर चिंता जताई है. इस मामले पर 4 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी लेकिन उस दिन की लिस्ट में नीट पीजी मामले का नाम नहीं था. सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई के बाद काउंसलिंग शेड्यूल जारी किए जाने की संभावना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement