scorecardresearch
 

NEET UG Answer Key 2023: नीट यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की, यहां कर सकेंगे डाउनलोड

NEET UG 2023 Answer Key: पिछले वर्ष नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी जिसके बाद प्रोविजनल आंसर की 31 अगस्‍त को रिलीज़ की गई थी. संभव है कि इस वर्ष नीट यूजी आंसर की कम समय में जारी की जाएगी.

Advertisement
X
NEET UG Answer Key 2023
NEET UG Answer Key 2023

NEET UG 2023 Answer Key: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET UG) का आयोजन रविवार 07 मई को किया गया था. देशभर के एग्‍जाम सेंटर्स पर नीट परीक्षा दोपहर 2:00 बजे शुरू हुई और शाम 5:20 बजे समाप्त हुई. हालांकि, तनावपूर्ण स्थिति के चलते मणिपुर राज्य में परीक्षा आयोजित नहीं की गई. अन्‍य राज्‍यों में परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई. उम्‍मीदवारों को सख्‍त दिशानिर्देशों के पालन के साथ परीक्षा में उपस्थित होने का मौका दिया गया. NTA द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस वर्ष नीट परीक्षा के लिए 20 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं.

जल्‍द जारी होगी आंसर की
जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्‍हें अब एग्‍जाम की प्रोविजनल आंसर की का इंतजार है. NTA अब जल्‍द ही परीक्षा की आंसर की जारी करने वाला है. आंसर की मई के अंतिम सप्‍ताह तक जारी की जा सकती है. पिछले वर्ष नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी जिसके बाद प्रोविजनल आंसर की 31 अगस्‍त को रिलीज़ किए गए थे. संभव है कि इस वर्ष नीट यूजी आंसर की कम समय में जारी की जाएगी.

मिलेगा ऑब्‍जेक्‍शन का मौका
कैंडिडेट्स को आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया जाएगा. कैंडिडेट्स प्रति प्रश्‍न निर्धारित फीस जमा कर आसंर की पर ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज कर सकेंगे. सभी दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. परीक्षा के रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे.

Advertisement

यहां चेक कर सकेंगे आंसर की
परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की नीट यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रिलीज़ की जाएगी. कैंडिडेट्स अपने एग्‍जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और पेपर वाइस आंसर की चेक कर सकेंगे. एग्‍जाम आंसर की और रिजल्‍ट के संबंध में कोई भी अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर ही रिलीज़ किया जाएगा. 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement