NTA CUET UG-PG, NEET Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मणिपुर राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए NEET UG, CUET UG और CUET PG 2023 की प्रस्तावित परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं. मणिपुर राज्य के उम्मीदवारों के लिए परीक्षाएं अब जून 2023 में आयोजित की जाएंगी. एनटीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर प्रस्तावित परीक्षा तारीखों का जरूरी नोटिस जारी किया है.
एनटी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, मणिपुर के राज्य प्रशासन और मणिपुर की राज्य सरकार के परामर्श से कानून-व्यवस्था की स्थिति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद, सरकार ने नेशनल एलिजिबिलट कम एट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी और यूजी की परीक्षा के संचालन के लिए मणिपुर के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र देने का फैसला लिया है.
मणिपुर में जून में होंगी नीट, सीयूईटी परीक्षा
NEET UG की प्रस्तावित तारीख 3 जून से 5 जून, 2023 के बीच की कोई भी तारीख है. CUET UG 5, 6, 7 और 8 जून, 2023 और CUET PG 5 जून से 17 जून, 2023 तक है.
परीक्षा के लिए शहर बदलने का विकल्प मणिपुर राज्य के उन उम्मीदवारों के लिए भी उपलब्ध है, जो कानून और व्यवस्था की स्थिति के कारण नीट (यूजी) - 2023 और सीयूईटी (यूजी) - 2023 में शामिल नहीं हुए हैं या चूक गए हैं, भले ही इन परीक्षाओं के लिए उन्होंने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे या नहीं. परीक्षा शहर का विकल्प 26 मई से 30 मई, 2023 तक IVRS के माध्यम से उपलब्ध होगा.
यहां देखें एनटीए का जरूरी नोटिस-
बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने 2023-24 सत्र के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और डीम्ड यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट (CUET) को जरूरी कर दिया है. इस बार यह परीक्षा 21 मई से आयोजित की जा रही हैं. परीक्षा एनटीए की तरफ से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. सीयूईटी यूजी के लिए 14.99 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. जिसके लिए 295 शहरों में सेंटर बनाए गए हैं.