scorecardresearch
 

NEET UG 2024: खुशखबरी! अब इस दिन तक बढ़ी रजिस्ट्रेशन की समय सीमा, फॉर्म में हो रही थी दिक्कत

NEET UG Exam Date: उम्मीदवारों को NEET (UG) - 2024 का फार्म भरने में टेक्निकल इश्यूज का सामना करना पड़ रहा था. फार्म भरने वाले छात्रों को आधार कार्ड विवरण के साथ लॉगिन करने में दिक्कत आ रही थी. अब एनटीए ने नीट यूजी रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है.

Advertisement
X
एनईईटी यूजी: एनटीए ने 14 विदेशी शहरों में केंद्रों पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया
एनईईटी यूजी: एनटीए ने 14 विदेशी शहरों में केंद्रों पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया

NEET UG 2024 Registration Extension: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उन उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है जो अभी तक नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे. एनटीए ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2024) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी गई है. योग्य उम्मीदवार यूजी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए 16 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

नीट यूजी का फॉर्म में हो रही थी परेशानी
इससे पहले नीट यूजी 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 09 मार्च थी. लेकिन इस बीच उम्मीदवारों को फार्म भरने में टेक्निकल इश्यूज का सामना करना पड़ रहा था. फार्म भरने वाले छात्रों को आधार कार्ड विवरण के साथ लॉगिन करने में दिक्कत आ रही थी. आधार कार्ड नंबर डालकर लॉगिन करने पर छात्रों को मोबाइल पर OTP रिसिव करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.  

16 मार्च तक भरें नीट यूजी का फॉर्म
अब एनटीए ने उन उम्मीदवारों को राहत देते हुए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 16 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है. जो उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब एनटी नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एनटीए अधिसूचना में कहा गया है कि आवेदन पत्र 16 मार्च को रात 10:50 बजे तक जमा किए जा सकते हैं और परीक्षा शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है.

Advertisement

एनटीए द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, 'पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा के नियमों और शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा, पाठ्यक्रम को छोड़कर जो पहले अधिसूचित किया गया था. नीट यूजी का संशोधित सूचना बुलेटिन भी अपलोड कर दिया गया है. NEET के लिए आवेदन करते समय किसी भी कठिनाई के मामले में, उम्मीदवार NEET UG हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या neet@nta.ac.in पर एक ईमेल लिख सकते हैं.' उन्हें लेटेस्ट अपडेट के लिए Exams.nta.ac.in/NEET/ और nta.ac.in वेबसाइट्स पर विजिट करने के लिए कहा गया है.

यहां देखें एनटी का जरूरी नोटिस

NEET UG 2024 Registration: ऐसे करें आवेदन 

स्टेप 1. NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2. होम पेज पर NEET UG 2024 के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3. नए लॉगिन पर क्लिक करके डिटेल्स भरें.
स्टेप 4. इसके बाद फॉर्म भरें और अपना डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5. फार्म भरने की फी का भुगतान करें.
स्टेप 6. सबमिट बटन पर क्लिक करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसे डाउनलोड कर लें.

अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें-

आवेदन शुल्क

क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट-बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से शुल्क के सफल लेनदेन की अंतिम तिथि 9 मार्च, 2024 को रात 11:50 बजे है. सामान्य वर्ग और एनआरआई के उम्मीदवारों को ₹ 1,700 का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि, सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल के उम्मीदवारों को ₹1,600 और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को ₹1,000 का भुगतान करना होगा.

Advertisement

रजिस्ट्रेशन के बाद क्या?

दी गई जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन बंद होते ही फार्म भरने के समय हुई गलती में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो खुल जाएगी. सुधार विंडो खुलने और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख बाद में वेबसाइट पर सूचित की जाएगी.

नीट यूजी एग्जाम 05 मई को होगा
परीक्षा 5 मई 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित होने वाली है. परीक्षा की अवधि 200 मिनट है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा के नतीजे 14 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement