scorecardresearch
 

NEET UG 2025: फिर से पुराने फॉर्मेट पर होगा नीट एग्जाम, असम के CM ने दिए ये जरूरी सुझाव 

NEET UG 2025 Exam Date: NTA के महानिदेशक और अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ हुई एक हाई लेवल मीटिंग का हवाला देते हुए, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि राज्य के कुछ निजी परीक्षा केंद्रों पर असामान्य रूप से हाई स्कोर देखे जाने के बाद असम पुलिस ने चिंता जताई थी. इसने एक आंतरिक जांच शुरू कर दी, जिससे कड़ी जांच की मांग की गई. 

Advertisement
X
मीटिंग के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और अधिकारी (फोटो सोर्स- X@Himanta Biswa Sarma)
मीटिंग के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और अधिकारी (फोटो सोर्स- X@Himanta Biswa Sarma)

नीट यूजी 2025 परीक्षा में बड़े बदलाव हो सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) फिर से पुराने पैटर्न पर अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) कराने की तैयारी कर रही है. उम्मीदवारों को 180 मिनट के भीतर 180 अनिवार्य प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. साथ ही COVID-19 के दौरान शुरू किए गए सेक्शन के बीच चयन करने का विकल्प बंद कर दिया गया है.

Advertisement

NEET UG Exam Date 2025: 4 मई को होगी परीक्षा
नीट यूजी एग्जाम 4 मई 2025 को निर्धारित है और यह 13 क्षेत्रीय भाषाओं में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इसके साथ परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशानिर्देश भी जारी किए जाएंगे. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने नीट यूजी परीक्षा में निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल बढ़ाने का आग्रह किया है.

नीट यूजी परीक्षा को लेकर हाई लेवल मीटिंग
14 अप्रैल को NTA के महानिदेशक और अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ हुई एक हाई लेवल मीटिंग का हवाला देते हुए, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि राज्य के कुछ निजी परीक्षा केंद्रों पर असामान्य रूप से हाई स्कोर देखे जाने के बाद असम पुलिस ने चिंता जताई थी. इसने एक आंतरिक जांच शुरू कर दी, जिससे कड़ी जांच की मांग की गई. 

Advertisement

असम के सीएम ने नीट परीक्षा को लेकर दिए जरूरी सुझाव
सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और सरकारी कंट्रोल सेंटर का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले उम्मीदवारों के आधार-आधारित बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन लागू किया जाना चाहिए, ताकि नकल और अन्य कदाचार पर लगाम लग सके. उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि असम में NEET UG केंद्रों को सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों तक ही सीमित रखा जाना चाहिए ताकि गड़बड़ी की संभावना कम से कम हो. 

 

नीट यूजी 2025 के लिए सुरक्षा संबंधी सुझाव
भारत की सबसे प्रतिस्पर्धी प्रवेश परीक्षाओं में से एक की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए, असम सरकार ने कई सुरक्षा उपायों की रूपरेखा तैयार की है, जो इस प्रकार हैं-

  • सभी परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य सीसीटीवी निगरानी
  • उम्मीदवारों की तलाशी के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP)
  • जिला आयुक्तों और एसपी द्वारा परीक्षा स्थलों का भौतिक निरीक्षण
  • परीक्षा से पहले सभी केंद्रों की पूरी तरह से सफाई
  • परीक्षा के संचालन की निगरानी के लिए वरिष्ठ सिविल और पुलिस अधिकारियों की तैनाती
  • मुख्य सचिव, डीजीपी और एनटीए डीजी के बीच लगातार तालमेल

परीक्षा से संबंधित धोखाधड़ी के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति पर जोर देते हुए, सीएम सरमा ने कहा कि प्रक्रिया में हेरफेर करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पीटीआई इनपुट के साथ
Live TV

Advertisement
Advertisement