Bihar Medical Admission 2024: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS एडमिशन के लिए राउंड-1 की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दाखिला 2 सितंबर तक लिया जा सकता है. इसके बाद उम्मीदवारों को 3 और 4 सितंबर को सीट छोड़ने का भी विकल्प दिया जाएगा.
दरअसल, इस बार बिहार में कुल 1347 सीटों पर नामांकन होंगे. जिसमें 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज और दो डेंटल कॉलेज शामिल हैं. एमबीबीएस की 1200 सीटें प्राइवेट कॉलेजों और 200 सीटें प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में हैं.
यहां से डाउनलोड करें अलॉटमेंट लेटर
बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपना सीट अलॉटमेंट लेटर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
जानें किस रैंक पर कहां मिल सकता है एडमिशन?
रिपोर्ट के अनुसार, जनरल कैटेगरी से नीट यूजी 2024 में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 20 से लेकर 4610 रैंक (राज्य रैंक 1 से 90 तक) तक के उम्मीदवारों को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में एडमिशन मिल सकता है. वहीं एआईआर 3883 से 6619 रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) में एडमिशन मिल सकता है. इसके अलावा एआईआर 18119 से 31108 रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को पटना डेंटल कॉलेज मिल सकता है.
बता दें कि जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीटें दी जाती हैं, उन्हें निर्धारित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होता है, ताकि उनके दस्तावेज़ों की जांच की जा सके. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद, आगे के योग्य आवेदक UGMAC-2024 ब्रोशर में बताई एडमिशन प्रोसेस के साथ आगे बढ़ सकते हैं. अपनी सीटों को अपग्रेड करने के इच्छुक उम्मीदवारों को भी दस्तावेज़ सत्यापन में भाग लेना होगा. हालांकि, राउंड 2 सीट आवंटन परिणामों के सार्वजनिक रिलीज़ होने तक उनके दस्तावेज़ गोपनीय रखे जाएंगे.