scorecardresearch
 

NEET 2023 Analysis: जानिए कैसा रहा नीट यूजी एग्जाम, इस पेपर ने उड़ाए होश!

NEET UG 2023 Exam Subject-Wise Analysis: करीब 21 लाख छात्र 07 मई को पूरी तैयारी के साथ नीट यूजी 2023 एग्जाम देने पहुंचे. 02 बजे एग्जाम शुरू और शाम 05 बजे खत्म हुआ. एग्जाम सेंटर से बाहर निकलते हुए बहुत से छात्र किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में सीट पाने का इंतजार कर रहे थे जबकि कुछ छात्र थोड़ा परेशान नजर आए. आइए एक्सपर्ट्स से जानें कैसा था नीट यूजी का पेपर.

Advertisement
X
NEET UG 2023 Exam Analysis
NEET UG 2023 Exam Analysis

NEET UG 2023 Exam Analysis: लाखों स्टूडेंट्स ने मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट यूजी 2023 एग्जाम दिया. 07 मई 2023 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2023 आयोजित किया गया. मणिपुर के 22 एग्जाम सेंटर्स को छोड़कर देश के 499 और विदेश के 14 शहरों में नीट यूजी 2023 एग्जाम हुआ. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों को अब नीट यूजी आंसर-की का इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही आंसर-की जारी करेगा. इससे पहले आइये जानते हैं कैसा था नीट यूजी 2023 का पेपर.

एक्सपर्ट्स से जानें कैसा था नीट यूजी का पेपर
जाने-माने एलन करियर इंस्टीट्यूट, कोटा के डायरेक्टर बृजेश महेश्वरी ने aajtak.in को बताया कि फिजिक्स सेक्शन बी सेक्शन कठिन था जोकि वैकल्पिक होता है, बाकी सारे सवाल नॉर्मल थे. इस बार केमिस्ट्री में फिजिकल केमिस्ट्री के सवाल कम आए हैं, इन-ऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक के ऑप्शन ज्यादा आए हैं. ऑर्गेनिक में 1 सवाल बच्चों को ज्यादा मुश्किल लगा और सब्जेक्ट के मुकबले बच्चे केमिस्ट्री से ज्यादा परेशान हुए. उन्होंने आगे बताया कि बायोलॉजी का ज्यादातर पेपर एनसीआरटी के सिलेबस से था. अगर जूलॉजी की बात करें तो इसमें सेक्शन-बी में डिफिक्लटी लेवल थोड़ा ज्यादा था जिसमें उम्मीदवारों को प्रॉबलम हुई होगी.

इसके अलावा नीट और जेईई की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर के वरिष्ठ शिक्षक शशि प्रकाश सिंह ने aajtak.in को बताया कि फिजिक्स सेक्शन अटेंप्ट करना न ज्यादा मुश्किल था और न बहुत आसान था, जबकि केमिस्ट्री सेक्शन सरप्राइज पैटर्न की वजह से तुलनात्मक रूप से कठिन था. बायोलॉजी सेक्शन के लिए, उम्मीदवारों ने कहा कि जियोलॉजी और बॉटनी दोनों सेक्शन में सवालों को हल करना आसान था. सभी सवाल 11वीं और 12वीं के एनसीईआरटी सिलेबस से आए थे. 

Advertisement

NEET Exam Bra Controversy: नीट परीक्षा में 'ब्रा विवाद' फिर से चर्चा में, जानिए- कैसे ट्वीट से मची सनसनी

बता दें कि NEET UG परीक्षा के लिए कुल अंक 720 अंक हैं. फिजिक्स के 200 सवालों में केमिस्ट्री और बायोलॉजी के 180 सवाल अटेंप्ट करने होते हैं. एनटीए पहले नीट यूजी की प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा और उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा. प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर-की और नीट यूजी रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसके बाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस शुरू होगी. नीट क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार अपनी रैंक के हिसाब से मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

 

 

Advertisement
Advertisement