MCC NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी MCC ने नीट यूजी (NEET UG 2022) काउंसलिंग के लिए टेंटेटिव डेट जारी कर दी है. MCC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर एक नोटिस रिलीज़ किया है जिसमें काउंसलिंग शुरू होने की टेंटेटिव डेट और PwD कैंडिडेट्स के लिए डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट के संबंध में जानकारी दी है. जो उम्मीदवार NEET UG परीक्षा में पास हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जरूरी नोटिस जरूर चेक कर लें.
MCC ने PwD उम्मीदवारों के लिए NEET UG काउंसलिंग के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए पोर्टल शुरू कर दिया है. काउंसलिंग में लाभ प्राप्त करने के लिए PwD उम्मीदवारों को NEET विकलांगता प्रमाणन केंद्र से प्रमाण पत्र प्राप्त करना जरूरी है. इसके अलावा, जानकारी दी गई है कि MCC द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG 2022) काउंसलिंग 10 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है.
MCC 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों, AIIMS, JIPMER, BHU, AMU और अन्य ओपन सीटों के लिए NEET UG Counselling 2022 का आयोजन करेगा. MCC एनईईटी यूजी रैंक लिस्ट, उम्मीदवारों द्वारा भरी गई च्वॉइस और मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की संख्या सहित अन्य कारकों के आधार पर सीटें अलॉट करेगा.
MCC 4 राउंड में AIQ काउंसलिंग आयोजित करेगा. AIQ सीटों में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नीति भी शामिल होगी. उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने नीट एप्लीकेशन नंबर और अन्य डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद वे काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. विस्तृत जानकारी mcc.nic.in पर जारी कर दी जाएगी.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें