scorecardresearch
 

MHT CET 2023 Exam Calendar: महाराष्ट्र सीईटी एग्जाम कैलेंडर जारी, जानिए कब-कब होंगी परीक्षाएं

MHT CET 2023 Exam Calendar and Exam Schedule Out: एमएचटी सीईटी 2023 का आयोजन पीसीएम ग्रुप के लिए 9 से 13 मई और पीसीबी ग्रुप के लिए 15 से 20 मई के बीच होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर एग्जाम शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
MHT CET 2023 Exam Calendar
MHT CET 2023 Exam Calendar

MHT CET 2023 Exam Calendar & Exam Schedule: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) 2023 के लिए परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर एग्जाम शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड जून के महीने में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगा.

शेड्यूल के मुताबिक एमएचटी सीईटी 2023 का आयोजन पीसीएम ग्रुप के लिए 9 से 13 मई और पीसीबी ग्रुप के लिए 15 से 20 मई के बीच होगा. एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और कृषि शिक्षा में यूजी प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए एमएचटी-सीईटी-2022 आयोजित किया जाएगा. इंजीनियरिंग के अलावा, महाराष्ट्र राज्य सेल कई अन्य प्रोग्राम कोर्स जैसे लॉ, आर्ट्स, बीएड और अन्य के लिए भी सीईटी परीक्षा आयोजित करता है.

MHT CET Exam Date 2023: यहां देखें एग्जाम डेट्स

  • पीसीएम: 9 से 13 मई, 2023
  • पीसीबी: 15 से 20 मई, 2023
  • एमएएच-एमबीए/एमएमएस-सीईटी 2023: 18 मार्च, 19
  • एमएएच-एमसीए-सीईटी 2023: 25 और 26 मार्च
  • एमएएच एल.एल.बी. 5 साल 2023: 1 अप्रैल
  • एमएएच-बी.ए./ बी.एससी. बीएड. (FourYrs) CET 2023: 2 अप्रैल
  • एमएएच बी.एड. एम.एड. (3 वर्ष) सीईटी 2023: 2 अप्रैल
  • एमएएच एल.एल.बी. 3Yrs.-CET 2023: 2, 3 मई
  • एमएएच बीएचएमसीटी 2023: 20 अप्रैल
  • एमएएच- बी.प्लानिंग सीईटी 2023: 23 अप्रैल
  • एमएएच-M.P.Ed. CET 2023: 23 अप्रैल
  • एमएएच-B.Ed & ELCT-CET 2023: 23 अप्रैल, 24, 25
  • एमएएच-B.P.Ed. CET 2023: 3 मई
  • एमएएच एएसी सीईटी 2023: 16 अप्रैल
  • MAH-M.Ed. CET 2023: 9 मई
  • MAH-M.Arch CET 2023: 30 अप्रैल
  • एमएएच-एमएचएमसीटी सीईटी 2023: 30 अप्रैल
  • एमएएच बी. डिजाइन सीईटी 2023: 30 अप्रैल

बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट सेल जल्द ही उम्मीदवार एमएचटी सीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर सकता है. एमएचटी सीईटी परीक्षा महाराष्ट्र के कई भाग लेने वाले कॉलेजों में बीई और बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. सीईटी परीक्षा में उम्मीदवारों से कक्षा 11वीं और 12वीं के सिलेबस से सवाल पूछे जाते हैं.

Advertisement

MHT CET 2023 Exam Calendar: यहां देखें पूरा एग्जाम कैलेंडर

 

 

Advertisement
Advertisement