scorecardresearch
 

JoSAA Counselling 2023: IIT एडमिशन के लिए काउंसलिंग के रजिस्‍ट्रेशन शुरू, यहां से करें अप्‍लाई

JoSAA Counselling 2023 Registration: जिन कैंडिडेट्स ने JEE Advanced और/या JEE Main क्वालीफाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं.

Advertisement
X
JoSAA Counselling 2023
JoSAA Counselling 2023

JoSAA Counselling 2023 Registration: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया (JoSAA Counselling 2023) के लिए आज 19 जून से ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने JEE Advanced और/या JEE Main क्वालीफाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं.

JoSAA काउंसलिंग से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs) सहित केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में एडमिशन मिलेगा. JEE Main में क्‍वालिफाई हुए उम्मीदवार केवल NIT+ सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, JEE Advanced में क्‍वालिफाई हुए उम्मीदवार IIT और NIT+ दोनों सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

JoSAA Counselling 2023 से जुड़ी जरूरी डेट्स
रजिस्‍ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग शुरू होने की डेट: 19 जून
AAT 2023 क्‍वालिफाई उम्मीदवारों के लिए रजिस्‍ट्रेशन: 24 जून
पहली अलॉटमेंट लिस्‍ट जारी होने की डेट: 25 जून
दूसरी अलॉटमेंट लिस्‍ट जारी होने की डेट: 27 जून
रजिस्‍ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग खत्‍म होने की डेट: 28 जून
पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट: 30 जून

कुल मिलाकर, JoSAA काउंसलिंग 6 राउंड में आयोजित की जाएगी. JoSAA काउंसलिंग राउंड की समाप्ति के बाद, बची हुई NIT+ सीटों के लिए CSAB काउंसलिंग शुरू होगी. उम्मीदवार अपने फॉर्म जमा करने और कोई भी अन्‍य जानकारी पाने के लिए josaa.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.

Advertisement

अभी रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement