JEE Main 2023 NOT postponed: जेईई मेन 2023 का पहला सेशन 24 जनवरी से शुरू होने वाला है. मंगलवार (10 जनवरी 2023) को बॉम्बे हाई कोर्ट ने परीक्षा स्थगित की मांग वाली याचिका रद्द कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन के लिए आवेदन नहीं किया है. वे गुरुवार यानी 12 जनवरी 2023 तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
स्थगित नहीं होगी जेईई मेन जनवरी 2023 परीक्षा
बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को इस महीने होने वाली इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की जेईई मेन परीक्षा को टालने से इनकार कर दिया. चीफ जस्टिस एस वी गंगापुरवाला और जस्टिस संदीप मार्ने की बेंच ने कहा कि एक जनहित याचिका के जवाब में अखिल भारतीय परीक्षा को स्थगित करना उचित नहीं होगा क्योंकि इससे आईआईटी के लाखों उम्मीदवार प्रभावित होंगे.
जनहित याचिका बाल अधिकार कार्यकर्ता अनुभा सहाय द्वारा दायर की गई थी, जो चाहती थी कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स को मार्च तक के लिए टाल दिया जाए. याचिका में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की 15 दिसंबर की अधिसूचना को चुनौती दी गई है, जिसमें परीक्षा को 24 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 के बीच शेड्यूल किया गया है. याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि शेड्यूल की घोषणा बहुत कम समय में की गई थी. सहाय ने कहा कि इससे पहले, परीक्षा की तारीख तीन या चार महीने पहले घोषित की जाती थी, जिससे छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाता था.
हालांकि हाईकोर्ट ने कोई राहत देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा, "अगर जनवरी की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्देश देते हुए आज कोई आदेश पारित किया जाता है, तो इसका भविष्य की परीक्षाओं पर भी प्रभाव पड़ सकता है. उत्तरदाताओं को जनवरी की परीक्षा आयोजित करने से रोकने के लिए असाधारण परिस्थितियां मौजूद नहीं हैं. लाखों छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे." एनटीए की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने जनहित याचिका का विरोध किया.
जेईई मेन सेशन-1 एग्जाम डेट्स
जेईई मेन 2023 दो सत्रों- जनवरी और अप्रैल में आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन 2023 जनवरी सत्र की परीक्षाएं 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगीं. इच्छुक उम्मीदवार 12 जनवरी, 2023 को 11:50 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं और अपना नामांकन करा सकते हैं. वहीं जेईई मेन का दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में 6, 8, 10 और 12 तारीख पर होना है.