scorecardresearch
 

GATE preparation: गेट एग्जाम की तैयारी के लिए फ्री स्टडी मेटेरियल दे रहा IIT मद्रास, 50000 से ज्यादा ने किया रजिस्ट्रेशन

GATE Preparation: आईआईटी मद्रास इस कॉम्पिटेटिव एग्जाम में सफल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है. NPTEL-GATE पोर्टल पर 50,700 से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

GATE Preparation: देश की टॉप IITs, NITs और IIITs में एडमिशन पाने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एस्पिरेंट्स को फ्री स्टडी मेटेरियल प्रोवाइड किए हैं. इसमें गेट सिलेबस को ध्यान में रखते हुए वीडियो सोल्यूशन के साथ टिप्स एंड ट्रिक्स कंटेंट दिया जा रहा है. उम्मीदवार, आईआईटी मद्रास द्वारा लॉन्च किए गए NPTEL-GATE पोर्ट्ल gate.nptel.ac.in के माध्यम से इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

आईआईटी मद्रास इस कॉम्पिटेटिव एग्जाम में सफल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है. NPTEL-GATE पोर्टल पर 50,700 से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इस पोर्ट्ल पर साल 2007-2022 तक पिछले वर्षों के प्रश्नों पत्र (previous years' questions Papers) उपलब्ध हैं, जिसमें गेट एग्जाम के 16 वर्षों से अधिक विषय शामिल हैं. पिछले साल इस पोर्टल पर गेट एग्जाम की तैयारी के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था.

NPTEL यानी नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग, आईआईटी मद्रास और आईआईएससी, बेंगलुरु समेत कई आईआईटी की एक संयुक्त पहल है. ये GATE पोर्टल भी एमॅड्यूस लैब्स बेंगलुरु द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है और इसे अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था.

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एक प्रतिष्ठित नेशनल लेवल एग्जाम है जो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस , आर्किटेक्चर और ह्यूमैनिटीज में विभिन्न पोस्टग्रेजुएशन लेवल कोर्स के विषयों की व्यापक समझ के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन करती है. जो उम्मीदवार GATE के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं, वे मास्टर कार्यक्रमों और प्रत्यक्ष डॉक्टरेट कार्यक्रमों में संभावित वित्तीय सहायता के साथ प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि भारत में हर साल लगभग 7 से 10 लाख छात्र GATE परीक्षा देते हैं. 2023 में, लगभग 7 लाख छात्रों ने GATE परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से लगभग एक लाख छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement