scorecardresearch
 

IIMC Admission 2023: मीडिया की पढ़ाई के लिए ई-काउसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू, CUET स्कोर पर होगा दाखिला

IIMC Admission 2023 Registration: शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आयोजित इस प्रक्रिया में पहली मेरिट लिस्ट 11 अगस्त को घोषित की जाएगी. छात्रों को सीट अलॉटमेंट के बाद ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. 4 सितंबर, 2023 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा.

Advertisement
X
IIMC Admission 2023
IIMC Admission 2023

IIMC Admission 2023: मीडिया की पढ़ाई का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) ने पांच पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार आईआईएमसी से पीजी डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, वे आईआईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट iimc.admissions.nic.in पर जाकर ई-काउंसलिंग के लिए 9 अगस्तक तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 11 अगस्त, 2023 को आएगा. उम्मीदवार 14 से 18 अगस्त, 2023 के बीच ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं और सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. सीट अलॉटमेंट का दूसरा राउंड 19 से 21 अगस्त 2023 के बीच होगा.

आईआईएमसी के प्रवेश प्रभारी प्रो. (डॉ.) राकेश गोस्वामी ने बताया पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी) 2023 के माध्यम से छात्रों को दाखिला दिया जा रहा है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आयोजित इस प्रक्रिया में पहली मेरिट लिस्ट 11 अगस्त को घोषित की जाएगी. छात्रों को सीट अलॉटमेंट के बाद ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.

रजिस्ट्रेशन फीस
अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को ई-काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा. सामान्य श्रेणी के छात्रों को 1,500 रुपये और अन्य श्रेणी के छात्रों को 1,000 रुपये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी. 

Advertisement

04 सितंबर 2023 से शुरू होंगी क्लासेस
प्रो. गोस्वामी ने बताया कि आईआईएमसी में प्रवेश के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 1998 को या उसके बाद (1 अगस्त, 2023 को अधिकतम 25 वर्ष) होना चाहिए. ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जन्म तिथि 1 अगस्त 1995 या उसके बाद (1 अगस्त 2023 को अधिकतम 28 वर्ष) की होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए जन्म तिथि 1 अगस्त 1993 या उसके बाद (1 अगस्त, 2023 को अधिकतम 30 वर्ष) की होनी चाहिए. 4 सितंबर, 2023 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा.

 

 

Advertisement
Advertisement