scorecardresearch
 

NEET UG 2022: इतना है नीट स्‍कोर तो सरकारी कॉलेज में सीट पक्‍की: एक्‍सपर्ट

NEET UG Admission 2022: स्‍टेट कोटा सीटों पर काउंसलिंग का प्रोसेस शुरू हो चुका है जबकि ऑल इंडिया कोटा सीटों पर AIQ का=उंसलिंग MCC द्वारा आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग शुरू होने से पहले उम्‍मीदवार चेक कर लें कि कितने नीट स्‍कोर पर उन्‍हें सरकारी कॉलेज में सीट मिल जाएगी.

Advertisement
X
NEET UG Admission 2022:
NEET UG Admission 2022:

नीट यूजी (NEET UG 2022) परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों को अपना स्‍कोरकार्ड मिल चुका है और अब इंतजार है काउंसलिंग शुरू होने का. स्‍टेट कोटा सीटों पर काउंसलिंग का प्रोसेस शुरू हो चुका है जबकि ऑल इंडिया कोटा सीटों पर AIQ काउंसलिंग MCC द्वारा आयोजित की जाएगी. इस वर्ष परीक्षा में 9 लाख से अधिक कैंडिडेट्स क्‍वालिफाई हुए हैं जो अब मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए काउंसलिंग में शामिल होंगे.

MBBS में दाखिले के लिए चाहिए इतना स्‍कोर
जो कैंडिडेट्स सरकारी कॉलेज की सीट पर MBBS कोर्स में एडमिशन पाना चाहते हैं, उनका नीट स्‍कोर अच्‍छा होना बहुत जरूरी है. नोएडा में मेडिकल एडमिशन एग्जिक्‍यूटिव आयुषी ने बताया, 'कट-ऑफ परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों की संख्‍या और उनके प्रर्दशन समेत कई अन्‍य बातों पर निर्भर करता है. यदि जनरल कैटैगरी के कैंडिडेट AIQ के तहत सरकारी सीट पर एडमिशन पाना चाहते हैं तो स्‍कोर 620 से कम नहीं होना चाहिए. इसके अलावा स्‍टेट कोटा की सीटों पर 590 तक के स्‍कोर वाले जनरल कैंडिडेट्स सरकारी सीट पर एडमिशन पा सकेंगे.'

उन्‍होंने बताया कि OBC कैटेगरी के लिए क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स कम होते हैं मगर सरकारी सीट के लिए कट-ऑफ लगभग उतना ही रहता है. यानी 620 नंबर पाने वाले उम्‍मीदवार सरकारी कॉलेज में एडमिशन पा सकेंगे. SC/ST कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 450 से अधिक स्‍कोर पर सरकारी कॉलेज में सीट मिल सकती है.

Advertisement

BDS में दाखिले के लिए चाहिए इतना स्‍कोर
जो उम्‍मीदवार डेंटल कोर्स में एडमिशन पाना चाहते हैं उन्‍हें भी नीट परीक्षा में अच्छा स्‍कोर करना होगा. नोएडा में मेडिकल एडमिशन काउंसलर हिमांशु जैन ने बताया, 'देश में BDS कोर्स कराने वाले सरकारी कॉलेज मात्र 30-31 ही हैं. ऐसे में इनमें सीटें भी लिमिटेड हैं. AIQ काउंसलिंग में Gen कैटेगरी के 590 से अधिक स्‍कोर वाले कैंडिडेट्स को सरकारी कॉलेज मिल सकता है. इसके अलावा OBC के लिए यह स्‍कोर 575 होना चाहिए और SC/ST कैंडिडेट्स के लिए 525 से अधिक स्‍कोर जरूरी है.'

उन्‍होंने कहा कि स्‍टेट कोटा की काउंसलिंग में भी कट-ऑफ में 10 नंबर तक का ही फर्क आता है. डेंटल कोर्स में सीटें कम हैं इसलिए स्‍कोर अच्‍छा होना बहुत जरूरी है.

बता दें कि MCC जल्‍द ही ऑल इंडिया कोटा सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू करेगा. उम्‍मीदवार mcc.nic.in पर लेटेस्‍ट अपडेट चेक कर सकेंगे. MCC द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, काउंसलिंग का प्रोसेस सितंबर अंत तक या अक्‍टूबर के प्रारंभ तक शुरू होगा. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें.

 

Advertisement
Advertisement