scorecardresearch
 

GATE 2025: 24 अगस्त से शुरू होंगे गेट के आवेदन, देखें योग्यता, फीस, एग्जाम डेट और बाकी डिटेल्स

GATE 2025: पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन बिना लेट फीस के 24 अगस्त से 26 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि लेट फीस के साथ 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. गेट एग्जाम फरवरी 2025 में दो शिफ्ट आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
X
GATE 2025: शुरू होने वाले हैं आवेदन, फरवरी में एग्जाम (सांकेतिक तस्वीर)
GATE 2025: शुरू होने वाले हैं आवेदन, फरवरी में एग्जाम (सांकेतिक तस्वीर)

GATE 2025: इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2025 परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की 24 अगस्त 2024 से गेट के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर ऑनालइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे.

पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन बिना लेट फीस के 24 अगस्त से 26 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि लेट फीस के साथ 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे केवल एक ही आवेदन पत्र भर सकते हैं. अगर वे दूसरे पेपर (दो-पेपर संयोजन से) में उपस्थित होना चाहते हैं, तो वे संबंधित पेपर को अपने मूल आवेदन में जोड़ सकते हैं. एक से अधिक आवेदनों के मामले में, केवल एक ही स्वीकार किया जाएगा, और शेष आवेदनों को भुगतान किए गए शुल्क के लिए किसी भी वापसी के बिना अस्वीकार कर दिया जाएगा.

GATE 2025: आवेदन शुल्क

  • महिला/SC/ST/PwD उम्मीदवार (प्रति टेस्ट पेपर): 900 रुपये (24 अगस्त से 26 सितंबर के बीच) और 1400 रुपये (लेट फीस के साथ: 27 सितंबर से 7 अक्टूबर, 2024 तक)
  • विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी उम्मीदवार (प्रति टेस्ट पेपर): 1800 रुपये (24 अगस्त से 26 सितंबर के बीच) और 2,300 रुपये (लेट फीस के साथ: 27 सितंबर से 7 अक्टूबर, 2024 से 7 अक्टूबर 2024 तक)

GATE 2025 Exam Date: फरवरी में होंगे एग्जाम
पहले से जारी गेट 2025 एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को दो शिफ्ट - सुबह और दोपहर - में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12:30 बजे समाप्त होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी और शाम 5:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे GATE 2025 से संबंधित अधिक अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://gate2025.iitr.ac.in/index.html पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

अधिक जानकारी के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर को ध्यान से पढ़ें-

GATE 2025: कौन दे सकता है गेट एग्जाम?
अधिसूचना के अनुसार, मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर/साइंस/कॉमर्स/ आर्ट्स या ह्यूमैनिटीज में अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स में थर्ड ईयर में हैं या पास कर चुके हैं वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. GATE 2025 परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. GATE 2025 स्कोरकार्ड परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल तक वेलिड रहेगा.

GATE 2025 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न
IIT-रुड़की अधिसूचना के अनुसार, GATE 2025 में निम्नलिखित शामिल होंगे 30 परीक्षा पत्र. परीक्षा पत्रों का तरीका अंग्रेजी में होगा और पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा. उम्मीदवारों को स्वीकार्य संयोजनों में से एक या दो टेस्ट पेपर चुनने की अनुमति होगी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी और GATE स्कोर परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल के लिए वैध होंगे. प्रश्नों के प्रकारों में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQ) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न शामिल हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement