FMGE 2024: भारत में मेडिसिन प्रेक्टिस की पात्रता के लिए बीते शनिवार आयोजित हुई फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जाम (FMGE) 2024 में 35,000 से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) द्वारा आयोजित विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) के आयोजन में "कोई अप्रिय घटना नहीं हुई."
35,819 उम्मीदवारों के लिए हुई था FMGE एग्जाम
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBEMS) ने 6 जुलाई को देश भर में कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर दो शिफ्ट में- सुबह 9 से 11:30 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) आयोजित की थी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एफएमजीई 21 राज्यों के 50 शहरों में फैले 71 केंद्रों पर 35,819 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी.
250 सुपरवाइजर्स और 45 सदस्यों की फ्लाइंग स्क्वायड ने की निगरानी
मंत्रालय का एक स्वायत्त निकाय, एनबीईएमएस, जल्द ही एफएमजीई के परिणाम (FMGE Resuपरीक्षा के आयोजन की निगरानी के लिए 250 से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं को तैनात किया गया था.lt 2024) घोषित करेगा. मंत्रालय ने कहा कि परीक्षा व्यवस्था को फ्लाइंग स्क्वायड की मदद से और मजबूत किया गया, जिसमें 45 फैकल्टी सदस्य शामिल थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (डीजीएचएस) और अन्य संस्थानों ने भी सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक सीनियर अधिकारी को तैनात किया था.
परीक्षा की विश्वसनीयता के लिए कई चरणों हुई थी मीटिंग
गृह मंत्रालय ने परीक्षा केंद्र और परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए कई राज्यों के डीजीपी, संबंधित एजेंसियों, शिक्षा मंत्रालय, आयुष मंत्रालय, हेल्थ मिनिस्ट्री और MHA I4C विंग के साथ कई दौर की बैठक की थी और परीक्षा इंतजामों को लेकर कई फैसले लिए थे. यह कदम अंडरग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के बाद उठाया गया था.