scorecardresearch
 

DU जल्द लॉन्‍च करेगा BTech कोर्सेज़ के लिए रजिस्‍ट्रेशन पोर्टल, JEE Main स्‍कोर से मिलेगा एडमिशन

DU Admission 2023: विश्वविद्यालय आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को समानता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच का लाभ देने के लिए एक वित्तीय सहायता योजना (FSS) भी शुरू करेगा. छात्रों के पास राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कई एग्जिट विकल्प भी होंगे.

Advertisement
X
Delhi University Admission 2023
Delhi University Admission 2023

DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) इस शैक्षणिक सत्र में शुरू किए जाने वाले 3 BTech कोर्सेज़ के लिए रजिस्‍ट्रेशन और आवेदन करने के लिए जल्द ही एक नया पोर्टल लॉन्च करने जा रहा है. यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ एडमिशन हनीत गांधी ने एडमिशन वेबिनार के दौरान इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि छात्रों को 3 कोर्सेज़ में से अपनी प्राथमिकताएं चुनने का मौका मिलेगा और विश्वविद्यालय बाद में उन्हें सीटें अलॉट करेगा.

BTech कोर्सेज़ के लिए सीटों की संख्या
यूनिवर्सिटी में इस साल से BTech कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, BTech इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और BTech इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की कुल 360 सीटों पर दाखिला मिलेगा.

JEE स्‍कोर से मिलेगा दाखिला
छात्रों को उनके JEE Main स्कोरकार्ड के आधार पर कोर्सेज़ के लिए चुना जाएगा. हनीत गांधी ने कहा, 'एडमिशन की प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है. छात्रों को उनकी वरीयता भरने का मौका दिया जाएगा और उन्हें सीटें अलॉट  की जाएंगी.  उन्हें अलॉटेड सीटों को स्वीकार करने के लिए भी  कुछ दिन दिए जाएंगे.' गांधी ने रजिस्‍ट्रेशन फीस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'हम अभी भी विवरण पर चर्चा कर रहे हैं.' तीनों पाठ्यक्रम प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा संचालित किए जाएंगे.

विश्वविद्यालय आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को समानता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच का लाभ देने के लिए एक वित्तीय सहायता योजना (FSS) भी शुरू करेगा. यूनिवर्सिटी के मुताबिक, हर कोर्स में 120 सीटें होंगी. अधिकतम 65 प्रतिशत वेटेज के साथ कोर्स के प्रमुख विषय क्षेत्र को न्यूनतम 50 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. बाकी वेटेज अध्ययन के छोटे विषय क्षेत्रों को दिया जाएगा. 

Advertisement

छात्रों के पास राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कई एग्जिट विकल्प भी होंगे. एक छात्र जिसने एक वर्ष का अध्ययन पूरा कर लिया है और क्रेडिट अर्जित कर लिया है, उसे एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. दो साल का अध्ययन करने वालों को एक डिप्लोमा और तीन साल के बाद उन्नत डिप्लोमा मिलेगा. वहीं 4 साल पूरे करने वाले छात्रों को बीटेक की डिग्री प्रदान की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement