DU PG First Admission list 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने विभिन्न MA और MSc कोर्सेज़ में दाखिले के लिए पहली एडमिशन लिस्ट जारी कर दी है. जो उम्मीदवार डीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा के साथ-साथ डीयू मेरिट आधारित एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले थे, वे अब अपनी एडमिशन लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in और entry.uod.ac.in पर देख सकते हैं.
अब तक, डीयू पीजी पहली एडमिशन लिस्ट एमए फ्रेंच, एमए भूगोल, एमए जर्मन, एमए हिस्पैनिक, एमए इटालियन, एमए लाइफ लॉन्ग लर्निंग एंड एक्सटेंशन और एमए भाषाविज्ञान के लिए जारी की गई है. जिन उम्मीदवारों को इन कोर्सेज़ में दाखिला लेना है, वे वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
MSc कोर्सेज के लिए एम.एससी बायोकैमिस्ट्री, एम.एससी बायोफिजिक्स, एम.एससी माइक्रोबायोलॉजी, एम.एससी ह्यूमन डेवलपमेंट एंड चाइल्डहुड स्टडीज और एम.एससी रिसोर्स मैनेजमेंट एंड डिजाइन एप्लीकेशन के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी गई है.
DU First Admission List 2022: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in और entry.uod.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, पीजी एडमिशन के टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा, यहां एडमिशन लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपने कोर्स का चयन करें और उसके आगे दिए गए pdf को ओपन करें.
स्टेप 5: अपना नाम और रोल नंबर खोजें तथा इसे डाउनलोड कर लें.
जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, उनके पास अब 01 दिसंबर, 2022 सुबह 10 बजे से 03 दिसंबर, 2022 शाम 5 बजे तक अपनी सीट लॉक करने और अपना एडमिशन सुरक्षित करने का समय होगा. डीयू अभी भी पीजी एडमिशन सूची जारी करने की प्रक्रिया में है. शेष M.A, M.Sc, पत्रकारिता में परास्नातक, M.Com, MCA, आदि की लिस्ट बाद में दिन में जारी होने की उम्मीद है.
मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए यहां विजिट करें