DU PG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज, 30 नवंबर, 2022 को पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी करने जा रही है. इसके लिए आधिकारिक शेड्यूल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. जो उम्मीदवार डीयू में पीजी कोर्सेज़ में दाखिला पाना चाहते हैं, वे पहली मेरिट लिस्ट डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in, तथा entry.uod.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
पहली मेरिट सूची जारी होने के बाद, उम्मीदवार 01 दिसंबर से 03 दिसंबर, 2022 तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा, फीस का भुगतान करने और अपनी सीट लॉक करने की लास्ट डेट 04 दिसंबर है. कॉलेज और विभाग 01 दिसंबर से 04 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदनों को मंजूरी देंगे. उम्मीदवारों को इसके लिए जरूरी फीस भुगतान 04 दिसंबर तक करना होगा.
ये हैं जरूरी डेट्स
उम्मीदवारों को दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा कि क्या उन्हें पहली मेरिट लिस्ट के तहत प्रोविजनल एडमिशन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है. बता दें कि डीयू 07 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें