DU, JNU 2nd Merit List 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) आज अपनी फाइनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करने जा रहे हैं. जिन कैंडिडेट्स ने इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए च्वॉइस भरी है, वे मेरिट लिस्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट - ugadmission.uod.ac.in और jnu.ac.in पर चेक कर सकेंगे. जिन कैंडिडेट्स का नाम दूसरी मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा वे अपनी एडमिशन फीस जमा कर सीट लॉक कर सकेंगे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में 59,100 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी एडमिशन फीस का भुगतान करके सीट लॉक कर ली है. यूनिवर्सिटी ने फीस डिपोजिट की लास्ट डेट में छूट दी थी जिसके चलते एडमिशन की गिनती बढ़ी है. उम्मीदवारों द्वारा लास्ट डेट में छूट देने के लिए अनुरोध किए जा रहे थे जिसके बाद ये फैसला लिया गया था.
क्या है अपग्रेड ऑप्शन?
'अपग्रेड' विकल्प चुनने का मतलब यह होगा कि उम्मीदवार बाद के राउंड में अपनी हाई प्रिफरेंस के एक कोर्स-कॉलेज में एडमिशन के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए सहमति देता है. ऐसे में यदि कोई नई प्रिफरेंस अलॉट की जाती है तो उम्मीदवार की वर्तमान भर्ती सीट अपने आप रद्द हो जाएगी. अपग्रेड विकल्प केवल उन कोर्स कॉम्बिनेशन के लिए उपलब्ध है जो उम्मीदवार की प्रिफरेंस लिस्ट में उन्हें अलॉटेड कॉम्बिनेशन की तुलना में हाई थे. कोर्स-कॉलेज का ऐसा कॉम्बिनेशन जो प्रिफरेंस लिस्ट में नीचे था मगर उम्मीदवार ने पहले प्रवेश लिया था, वह बाद के किसी भी राउंड में उम्मीदवार को फिर से पेश नहीं किया जाएगा.
CSAS राउंड II के लिए रिक्त सीटें जारी
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आज CSAS सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया के दूसरे राउंड के लिए रिक्त सीटों की कॉलेज और कोर्स वाइस लिस्ट जारी कर दी है. हिंदू कॉलेज, लेडी श्री राम कॉलेज, एसआरसीसी, रामजस कॉलेज जैसे लोकप्रिय कॉलेजों में बीकॉम (H) और राजनीति विज्ञान (H) सहित अधिकांश कोर्सेज़ के लिए एडमिशन बंद हैं.