DU 3rd Cut-Off List 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज आज 16 अक्टूबर को ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी करेंगे. आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और BA कोर्सेज़ के लिए कट-ऑफ लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी की जाएगी. हालांकि, कॉलेज अपनी अपनी कट-ऑफ भी अपनी वेबसाइट पर जारी करेंगे. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कट-ऑफ के आधार पर एडमिशन के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.
तीसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत एडमिशन सोमवार 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक लिए जाएंगे. दूसरी कट-ऑफ लिस्ट में विभिन्न कोर्सेज़ में पहली और दूसरी कट-ऑफ के बीच 0.25 और 1.25 प्रतिशत नंबरों की मामूली गिरावट देखी गई और संभव है कि कट-ऑफ तीसरी लिस्ट में और भी गिर सकती है.
डीयू के कई कॉलेजों ने दूसरी कट-ऑफ लिस्ट में ही पॉपुलर कोर्सेज़ में एडमिशन बंद कर दिया है और अभी और कॉलेजों में तीसरी लिस्ट के तहत एडमिशन बंद होने की उम्मीद है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्र admisison.uod.ac.in पर मेरिट-आधारित तीसरी कट-ऑफ लिस्ट चेक कर सकेंगे. किसी भी अन्य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.