DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रुएट कोर्स में एडमिशन (DU UG Admission 2022) का इंतजार कर रहे उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग कर सकते हैं. इसके बाद अलॉट हुए कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इस बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने रजिस्ट्रेशन कर रहे उम्मीदवारों की संख्या रियर-टाइम सिस्टम शुरू किया है. डीयू के किस कॉलेज में, किस कोर्स के लिए और कितने छात्रों ने आवेदन किया है, इन सभी का ऑनलाइन डेटा डीयू की वेबसाइट पर शेयर किया जा रहा है.
दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने अंडरग्रेजुएट पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर एक नई विंडो शुरू की है, जो किसी विशेष कॉलेज में किसी विशेष कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या दिखाती है. इस विंडो पर छात्रों को दिख जाएगा कि किस कॉलेज और कोर्स में सबसे ज्यादा या कम छात्रों ने चुना है. इस आधार पर वे अपने कोर्स और कॉलेज का चुनाव आसानी से कर सकते हैं. इस विंडो को डीयू ने कॉलेज प्रोग्राम प्रेफरेंस काउंट विंडो नाम दिया है. विश्वविद्यालय का कहना है कि यह डेटा हर 2 घंटे में अपडेट किया जा रहा है ताकि उम्मीदवारों को आवेदकों की संख्या के बारे में रियल-टाइम की जानकारी मिल सके.
डीयू द्वारा जारी एक नोटिस के मुताबिक कहा गया है कि आमतौर पर देखा गया है कि कुछ उम्मीदवार विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली उपलब्ध प्राथमिकताओं को अडॉप नहीं करते हैं. अपनी वरीयताएं प्रदान करते हुए, उम्मीदवार ऐसे कई विकल्पों के लिए पात्र होने के बावजूद बहुत कम विकल्पों का चयन कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, यदि किसी उम्मीदवार को विश्वविद्यालय द्वारा 1469 प्रोग्राम प्लस कॉलेज प्राथमिकताएं प्रदान की गई हैं, तो उसे अलॉटमेंट राउंड से अधिकतम लाभ उठाने के लिए सभी संयोजनों का चयन करना होगा.'
नोटिस में लिखा है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीएसएएस नियमों के अनुसार अलॉट सीट प्राप्त करने की संभावना को आसान बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रोग्राम प्लस कॉलेज कॉम्बिनेशन (कॉलेज+ कोर्स) सेलेक्ट करें. बता दें कि कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) का फेज I और फेज II सोमवार, 10 अक्टूबर, 2022 को शाम 04:59 बजे उम्मीदवार द्वारा की चॉइस फिलिंग के आधार पर टो-लॉक कर देगा. डीयू यूजी एडमिशन प्रोसेस तीन फेज- सीएसएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और सीट अलॉटमें के साथ एडमिशन में हो रही है.