CUET PG 2024 Exam Day Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कल यानी 11 मार्च से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी 2024 शूरू करेगा. जिन उम्मीदवारों ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए इस एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां देखें परीक्षा के दिन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
CUET PG 2024 Exam Day Guidelines: इन बातों का रखें ध्यान
- एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम से करीब 30 मिनट पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें.
- उम्मीदवारों को अपने सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 को एक वेलिड आईडी प्रूफ के साथ परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा.
- एंट्री के समय, एडमिट कार्ड पर भरे हुए स्व-घोषणा पत्र और शरीर के तापमान की जांच की जाएगी.
- उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर पर्यवेक्षक के निर्देशों का पालन करना होगा.
- एग्जाम खत्म होने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.
- माता-पिता को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.
- उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित सीयूईटी पीजी प्रश्न पत्र उनके द्वारा चुने गए विषय के अनुसार हो.
- उम्मीदवार किसी तकनीकी सहायता या किसी अन्य सहायता के लिए निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.
एग्जाम के दौरान क्या ले जाएं और क्या नहीं?
- उम्मीदवार केवल पेन और पेंसिल लेकर जा सकते हैं.सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा केंद्र में केवल ट्रांसपेरेंट पानी की बोतलें ले जाने की अनुमति है.
- परीक्षा के दौरान रफ वर्क के लिए उम्मीदवारों को शीट दी जा सकती है. जिसे बाद में निरीक्षक को वापस करना होगा.
- उम्मीदवारों को केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर सख्त मनाही है, पकड़े जाने पर कार्रवाई भी हो सकती है.
- साथ ही, सीयूईटी पीजी परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी हैंडबैग या बैकपैक की परमिशन नहीं है.
- किसी भी उम्मीदवार को केंद्र में मेटल की अंगूठी, झुमके, कंगन आदि जैसी चीजें पहनने की अनुमति नहीं है.
- उम्मीदवारों को प्रिंटिड, खाली, हाथ से लिखे या सफेद कागज या राइटिंग पैड नहीं ले जाना चाहिए.
- एक बार एग्जाम खत्म हो जाने के बाद, निरीक्षक के निर्देशों की प्रतीक्षा करें और सलाह दिए जाने तक अपनी सीट से न उठें.
11 से 28 मार्च तक चलेंगे सीयूईटी पीजी एग्जाम
सीयूईटी पीजी 2024 की परीक्षा 11 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च 2024 तक चलेगी. एंट्रेंस एग्जाम तीन शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12.45 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शाम 6.15 बजे तक चलेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले यानी परीक्षा शुरू होने से लगभग 90 मिनट पहले रिपोर्ट करें. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.