AYUSH NEET UG Counselling 2022: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) आज, 01 दिसंबर, 2022 से आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रहा है. जो उम्मीदवार आयुष दाखिले के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, aaccc.gov.in पर विजिट कर ऐसा कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव होगा. जो उम्मीदवार राउंड 1 काउंसलिंग में सीट सुरक्षित नहीं कर पाएंगे, वे रजिस्ट्रेशन फॉर्म और अन्य डिटेल्स भरकर राउंड 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
AYUSH NEET UG Counselling 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: आयुष नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और अपने पास एक कॉपी सेव कर लें.
स्टेप 5: फीस का भुगतान कर फाइनल सब्मिट कर दें.
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2022 का राउंड 2 आज, 1 दिसंबर से शुरू होकर 09 दिसंबर तक चलेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से विस्तृत शेड्यूल चेक कर सकते हैं. काउंसलिंग से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें