scorecardresearch
 
Advertisement

CID: रहस्यमयी केमिकल ने ली 3 जिंदगियां, मामले में सामने आया CCTV फुटेज

CID: रहस्यमयी केमिकल ने ली 3 जिंदगियां, मामले में सामने आया CCTV फुटेज

दिल्ली की सड़क पर गिरे एक केमिकल की चपेट में आने से तीन लड़कों की जान जाने की घटना के बाद सनसनी है. फिलहाल इस पूरे केस पर नई खबर ये है कि दिल्ली पुलिस रहस्यमयी केमिकल फैलाने वाले ट्रक की पहचान कर चुकी है और ड्राइवर- मालिक की धरपकड़ के लिए टीमें अलग-अलग इलाकों में रवाना की जा चुकी हैं. इस बीच घटनास्थल का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें केमिकल की चपेट में आने के बाद गिरती हुई बाइक और केमिकल के प्रभाव में आने के बाद जान गंवाने वाले तीनों लड़के साफ दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement