भारतीय सेना ने राजस्थान और गुजरात से लगती पाकिस्तान सीमा पर 'त्रिशूल' नामक अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है, जिसमें थल सेना, नौसेना और वायु सेना एक साथ हिस्सा ले रही हैं. इस युद्धाभ्यास का मकसद तीनों सेनाओं में तालमेल के साथ हमला करने की तैयारी करना है, जिसे देखकर पाकिस्तान में खलबली मच गई है.