scorecardresearch
 

यूपीः प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी

बांदा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) राजीव प्रताप सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की दोपहर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम शबादा गांव पहुंची. जहां एक ही कमरे से पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े के शव बरामद किए हैं.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव एक ही कमरे से बरामद किए गए है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

मामला बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र का है. जहां शबादा गांव में बुधवार को युवक और युवती के शव बरामद किए गए. बांदा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) राजीव प्रताप सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की दोपहर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम शबादा गांव पहुंची. जहां एक ही कमरे से पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े के शव बरामद किए हैं.

सीओ राजीव ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या लगता है कि 19 वर्षीय युवक हंसराज निषाद और 18 वर्षीय युवती रेनू निषाद ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है. मौत का असली कारण जानने के लिए दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन पड़ोसी होने की वजह से दोनों के परिजन इस संबंध का विरोध करते थे. घटना स्थल पर कमरे से एक सुइसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है.

सीओ राजीव के मुताबिक अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का. पुलिस टीम दोनों ही एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement