बीते दिनों नोएडा सेक्टर-108 स्थित कमिश्नर कार्यालय में एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला का पत्र अब वायरल हुआ है. महिला ने कई सत्ताधारी नेता और पुलिसकर्मियों पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि महिला ने शनिवार को आत्महत्या का प्रयास उस दौरान किया जब एडीजी की समीक्षा बैठक चल रही थी. उस वक्त महिला अंदर जाने का प्रयास कर रही थी, जिसे पुलिसकर्मियों ने बाहर ही रोक दिया था. फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है.
डिप्रेशन का शिकार था पुलिसकर्मी, हाईवे से कूदकर आत्महत्या की कोशिश

पुलिस के मुताबिक, ये महिला 2018 में भी एक बार डीएम कार्यालय में आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है. महिला का कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है, उसका ये मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है.