दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में हत्या की वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया है. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि जिन बदमाशों ने रुपेश का कत्ल किया था. उससे पहले उन्होंने एक गाड़ी चुराई थी. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तीनों बदमाश गाड़ी चुराने के बाद एक-एक कर गाड़ी में बैठकर निकल गए थे. पुलिस सूत्र बताते हैं कि गाड़ी चोरी करने के बाद बदमाश तैमूर नगर पहुंचे और वहां रुपेश हत्याकांड को अंजाम दिया.
इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच में खुलासा हुआ है कि रविवार की रात करीब पौने 9 बजे तैमूर नगर इलाके में रुपेश बसोया की हत्या करने के बाद कातिलों ने दिल्ली के मौर्य एन्क्लेव इलाके में भी लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया था. हत्या से पहले भी बदमाश एक गाड़ी चोरी कर चुके थे.
दरअसल, इस मर्डर केस में शामिल 3 आरोपियों ने पहले दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में जंगपुरा से एक हौंडा सिटी कार चोरी की थी. उसके बाद रविवार की शाम वे तैमूर नगर पहुंचे और वहां रुपेश की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर नार्थ-वेस्ट इलाके के मौर्य एन्क्लेव में QU ब्लॉक के हॉउस नंबर 185 सी में 10 बजकर 34 मिनट पर पिस्टल की नोक पर एक शख्स के साथ स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया.
बदमाश यहीं नहीं रुके, उसके बाद मौर्या एन्क्लेव के ही AP ब्लॉक सिटी पार्क के पास रात 10 बजकर 50 मिनट पर उन शातिर बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर एक और शख्स के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे डाला.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ताबड़तोड़ 4 वारदातों को अंजाम देकर तीनों बदमाश इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास चोरी की गई हौंडा सिटी कार छोड़कर फरार हो गए. जिसका सीसीटीवी फुटेज क्राइम ब्रांच के हाथ लगा है. इस सीसीटीवी फुटेज में तीनों बदमाश कार इंद्र लोक मेट्रो स्टेशन के पास छोड़ कर भागते हुए दिख रहे हैं.
क्राइम ब्रांच सूत्रो के मुताबिक, रुपेश की हत्या में तीन बदमाशों के शामिल होने की जानकारी है. क्योंकि जो शख्स सीसीटीवी फुटेज में रुपेश को गोली मारता नजर आ रहा है, वही शख्स इंद्रलोक इलाके में हौंडा सिटी छोड़ते हुए नजर आ रहा है.
हैरानी की बात ये है कि चोरी की हौंडा सिटी कार में सवार ये तीनों बदमाश दिन दहाड़े रुपेश की हत्या के बाद एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देते रहे और पुलिस उन्हें पकड़ तक नहीं पाई. इन घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
मृतक रुपेश ने अपने घर में ही फाइन आर्ट्स से संबंधित स्टेशनरी की दुकान खोल रखी थी. वह बेहतरीन पेंटिंग भी बनाते थे. उनके परिवार में पत्नी मोनिका, बेटा आदित्य और बेटी आदिति हैं.

रुपेश की हत्या के विरोध में केंडल लाइट मार्च
उधर, इलाके में रुपेश बसोया की मौत को लेकर लोगों में खासा गुस्सा है. जिसके चलते सैंकडो स्थानीय नागरिकों ने बीती शाम केंडल लाइट मार्च निकालकर अपना आक्रोश जताया और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिए जाने की मांग की. मार्च का नेतृत्व करने वाले स्वाभिमान देश का संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिधूड़ी ने बताया कि रुपेश काफी समय से ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ आवाज़ उठा रहे थे.

सुरेंद्र सिंह बिधूड़ी ने बताया कि तैमूर नगर रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष और रुपेश के बड़े भाई उमेश उनका साथ दे रहे थे. वे दोनों लगातार खतरे को भांपकर पुलिस को शिकायत करते रहे. अगस्त माह में भी उन्होंने इस बारे में पुलिस को कम्पलेंट दी थी. लेकिन स्थानीय पुलिस ने उनकी शिकायतों को लेकर लापरवाही बरती.