टीम अन्ना ने अपने 30 दिसंबर से शुरू होने जा रहे ‘जेल भरो’ आंदोलन के लिये अब एक ऑन लाइन अभियान शुरू किया है जहां पर लोग विरोध के लिये खुद को पंजीकृत कर सकते हैं.
ऑनलाइन पंजीकरण के अलावा लोग लिखित संदेशों और एक मिसकॉल सेवा के जरिये टीम अन्ना से जुड़ सकते हैं. जो लोग ‘जेल भरो’ आंदोलन में हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं, वे या तो ‘डब्लूडब्लूडब्लू डॉट जेलचलो डॉट कॉम’ या 575758 पर लिखित संदेश कर सकते हैं या 073031509500 पर एक मिसकॉल दे सकते हैं. अब तक 5500 लोग ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं. इसमें महाराष्ट्र और दिल्ली दोनों ही जगहों से करीब एक-एक हजार स्वयंसेवकों ने पंजीकरण कराया है.