Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक नाबालिग समेत दो बहनों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उन दोनों बहनों की लाशें पुलिस ने उनके घर से बरामद की हैं. उनकी मौत के पीछे परिजनों ने अपने एक पड़ोसी पर शक जताया है. दरअसल, उनका पड़ोसी कई मौकों पर उनकी बेटियों से छेड़छाड़ कर चुका था. वो लगातार उन दोनों बहनों को परेशान करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बरेली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) मुकेश चंद्र मिश्रा ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि दोनों बहनों की लाशें बुधवार की रात उनके घर में पाई गईं. लड़कियों के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी और उसकी भाभी ने उनकी बेटियों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया. इसलिए उन दोनों ने अपनी जान दे दी.
एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, मौका-ए-वारदात पर एक लड़की की लाश छत से लटकी हुई थी, जबकि दूसरी लड़की की लाश जमीन पर पड़ी थी. उनके पिता ने पुलिस को बताया कि सुबह के वक्त वो और उनकी पत्नी अपने खेत में काम करने के लिए घर से निकल गए थे. लेकिन जब वे शाम को वापस घर लौटे तो देखा कि उनकी दोनों बेटियां मर चुकी थीं. ये मंजर देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.
पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि मौका-ए-वारदात पर जहर की एक शीशी भी मिली है. इसके बाद पीड़ित परिवार ने अपने पड़ोसी और उसकी भाभी पर उनकी बेटियों को आत्महत्या के लिए 'उकसाने' का आरोप लगाया है.
लड़कियों के पिता का आरोप है कि उनका पड़ोसी काफी समय से उनकी बेटियों को परेशान कर रहा था और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनके साथ छेड़छाड़ भी करता था. परिणामस्वरूप, दोनों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था. उन्होंने कहा कि शर्म और डर के कारण परिवार ने पहले पुलिस से संपर्क नहीं किया था.
इस बीच, बरेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) राकेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील चंद्रभान मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इस वारदात के बाद से ही आरोपी पड़ोसी फरार है, जबकि उसकी भाभी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.