scorecardresearch
 

तीन बच्चों की मां ने बॉयफ्रेंड को किया भयंकर टॉर्चर, खौलता पानी डाला-सिगरेट से जलाया

महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को ना सिर्फ 12 घंटे तक किडनैप करके रखा बल्कि उसे अजीबोगरीब तरीकों से टॉर्चर भी किया. इस घटना के बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया.

Advertisement
X
Photo: Sarah Davies/Fb
Photo: Sarah Davies/Fb
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉयफ्रेंड को किया था अगवा, महिला को जेल
  • महिला ने पैसों की लालच में रची थी साजिश

ब्रिटेन में रहने वाली सराह डेविस (Sarah Davies) नाम की 33 वर्षीय महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया. महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को ना सिर्फ 12 घंटे तक किडनैप करके रखा बल्कि उसे अजीबोगरीब तरीकों से टॉर्चर भी किया. सराह डेविस बॉयफ्रेंड द्वारा बोटॉक्स (Botox) के लिए पैसे नहीं देने पर भड़की थी. महिला ने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट कराया था.

दरअसल, ब्रिटेन के Salford की रहने वाली 3 बच्चों की मां सराह डेविस का 40 साल के मार्क केनेडी (Mark Kennedy) नाम के शख्स से अफेयर था. सराह ने हाल ही में लिप बोटॉक्स (lip Botox) का ट्रीटमेंट कराया था. वो चाहती थी कि केनेडी उसके (ब्यूटी पार्लर) लिए पैसे दे. लेकिन जब केनेडी ने ऐसा नहीं किया तो वो भड़क उठी. सराह ने बॉयफ्रेंड केनेडी को सबक सिखाने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली. 

बॉयफ्रेंड को बुरी तरह टॉर्चर किया

'डेली मेल' के मुताबिक, सराह डेविस ने केनेडी पर अपनी 2 साल की बच्ची को मॉलेस्ट करने का आरोप लगा दिया. इतना ही नहीं सराह ने केनेडी को किडनैप करके ये बात कबूल भी करवानी चाही. केनेडी को 12 घंटे तक किडनैप करने के दौरान उसके सिर पर गरम पानी डाला और उसके हाथ को सिगरेट से जलाया. 

Advertisement

गला काटने, जान से मारने की धमकी भी केनेडी को दी गई. उसके सिर पर डंडे से कई वार किए गए. इन सबके के दौरान सराह के साथ उसका एक पुरुष दोस्त भी था, जिसने केनेडी को रिहा करने के एवज में उसकी मां से 10 लाख रुपये की मांग भी की. 

6 साल जेल की सज़ा 

किसी तरह उनके चंगुल से छूटने के बाद मार्क केनेडी पुलिस के पास पहुंचा, जहां उसने सराह और उसके दोस्त की जुल्म की कहानी बयां की और मामला कोर्ट पहुंचा. कोर्ट ने सुनवाई के बाद केनेडी के खिलाफ लगाए गए आरोप को खारिज कर दिया. साथ ही उसे अगवा करने वाली सराह और उसके साथी को 6 साल जेल की सज़ा सुनाई.

कैसे शुरू हुआ विवाद? 

दरअसल, केनेडी और सराह की मुलाकात पिछले साल फेसबुक पर हुई थी. तभी से वे साथ रहने लगे. इस बीच केनेडी को अपनी पैतृक संपत्ति से मोटी रकम मिलने वाली थी. ऐसे में सराह ने उसके सारे पैसे हड़पने चाहे. इसके लिए उसने ये पूरी साजिश रची. केनेडी कई बार सराह को पैसे दे चुका था, लेकिन सराह की डिमांड बढ़ती जा रही थी.  

Advertisement
Advertisement