scorecardresearch
 

ओडिशा में नाबालिग लड़की को किया आग के हवाले, 70 फीसदी तक झुलसी, आरोपियों की तलाश जारी

ओडिशा के पुरी जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है. दरिंदगी की यह घटना पूरे राज्य को हिला कर रख चुकी है. बलंगा थाना क्षेत्र में 15 साल की एक लड़की को तीन अज्ञात युवकों ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
X
ओडिशा के पुरी जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक खौफनाक वारदात. (File Photo: ITG)
ओडिशा के पुरी जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक खौफनाक वारदात. (File Photo: ITG)

ओडिशा के पुरी जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है. दरिंदगी की यह घटना पूरे राज्य को हिला कर रख चुकी है. बलंगा थाना क्षेत्र में 15 साल की एक लड़की को तीन अज्ञात युवकों ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. यह वारदात शनिवार सुबह करीब 9 बजे बयाबार गांव में उस वक्त हुई, जब लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बाइक सवार तीन अज्ञात युवक लड़की को जबरन उठाकर भार्गवी नदी के किनारे ले गए. वहां उन्होंने उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया. देखते ही देखते लड़की का पूरा शरीर आग की लपटों में घिर गया. वह जलन और दर्द से चीखने लगी. तीनों बदमाश वहां से फरार हो गए. लड़की की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग उसके पास पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई.

इसके बाद लड़की को तुरंत पिपिली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया. एम्स के डॉक्टरों के अनुसार, पीड़िता करीब 70 प्रतिशत तक झुलस चुकी है, लेकिन होश में है. वह परिजनों से बातचीत कर रही है और उसने पुलिस के सामने अपना बयान भी दर्ज कराया है. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

इस वारदात की सूचना मिलते ही पुरी के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा मौके पर पहुंचे. उन्होंने जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है. एसपी ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है. इलाके में लगे निजी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. बहुत जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे.

पिपिली के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) देबाशीष मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की पीठ, पेट और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर जलने के निशान हैं. उन्होंने बताया कि दो स्पेशल टीमें आरोपियों की तलाश में लगाई गई हैं. पुलिस की प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना किसी पुरानी रंजिश का नतीजा है या मानसिक विकृति का परिणाम है.

पुरी की जिला कलेक्टर चंचल राणा ने घटना को बेहद गंभीर बताया है. उन्होंने पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं, ओडिशा सरकार की ओर से महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने बयान जारी कर कहा है कि सरकार पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी. उन्होंने कहा, "दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सज़ा दी जाएगी."

Advertisement

उपमुख्यमंत्री परिदा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "मैं यह खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं. पुरी जिले के बलंगा में कुछ बदमाशों ने एक पंद्रह वर्षीय लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी. लड़की को तुरंत एम्स भुवनेश्वर भेजा गया है. उसके इलाज की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं." इस बीच, बीजद और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एम्स पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की है. 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकांत जेना ने कहा, "हम लड़की की सलामती की प्रार्थना करते हैं. यह सिर्फ एक परिवार पर हमला नहीं है, बल्कि समाज की चेतना पर हमला है." इस सनसनीखेज वारदात के बाद से बयाबार गांव से लेकर पिपिली और भुवनेश्वर तक भय और आक्रोश का माहौल है. अब हर किसी की निगाहें पुलिस की जांच और सरकार की कार्रवाई पर टिकी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement